मकर राशिफल 19 फरवरी: घर में दवाइयों का खर्चा बढ़ेगा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Feb 2020 07:17:18
घर-परिवार में अनुकूल स्थितियां रहेंगी। किसी अच्छे समाचार की उम्मीद में सबका मन प्रसन्न रहेगा। व्यवसाय में किसी विषय में लेन-देन संबंधी काम हो जाने की सम्भावना है और सौदेबाजी में भी अच्छा लाभ मिल सकता है। ऋण स्थितियां बनी रहेंगी परन्तु आर्थिक लाभ अधिक रहेगा। जीवनसाथी के लिए समय शुभ है परन्तु उनके व्यर्थ के खर्चों से आप परेशान रहेंगे और रोकने की चेष्टा भी करेंगे। व्यवसाय में विरोधी लोग अपना परिचय देते रहेंगे। आज दोपहर बाद भी आप कोई कड़ा कदम उठा सकते हैं। आज आपके मन में क्रोध अधिक रहेगा और इस कारण से दैनिक काम-काज में व्यवधान रहेगा। चन्द्रमा अनुकूल नहीं हैं इसलिए यात्रा को त्याग देना ही उचित है। घर में दवाइयों का खर्चा बढ़ेगा। मानसिक असंतोष के बाद भी रात को नींद अच्छी आएगी।
19 फरवरी राशिफल : इन 7 राशि वालों के लिए विशेष रहेगा आज का दिन
इन उपायों से समाप्त होगा कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव
घडी से जुड़ा हैं आपकी किस्मत का रिश्ता, जानें कैसे