कर्क राशिफल 9 फरवरी: आर्थिक लाभ के किसी नए अवसर को हाथ से न जाने दे
By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 Feb 2020 08:13:09
समय सुधार पर है। किसी मामले में आश्चर्यजनक सफलता मिल सकती है परन्तु उसके लिए विशेष कौशल का प्रदर्शन करना होगा। आपकी कही गई बात विवाद में नहीं फंस जाए, इसका ध्यान रखना होगा। आर्थिक लाभ के किसी नए अवसर को हाथ से नहीं जाने देने में ही बुद्धिमानी है। आज आपका जनसम्पर्क काफी अच्छा रहेगा। भाई-बहिन और घर-परिवार वालों से ज्यादा मिलना होगा। कोई महत्वपूर्ण और बड़ा फैसला लेना हो तो भी आप ले सकते हैं, आपका मनोबल बना रहेगा। संतान को लेकर मन में चल रही दुविधांए थोड़ी कम हो जाएंगी। मन में चल रहे संशय भी दूर हो सकते हैं। आज कोई खास काम बन जाने की उम्मीद में रहेंगे परन्तु शाम तक ही सफलता की उम्मीद है। कारोबारी यात्रा लाभदायक हो सकती है। यात्रा में अन्य कार्य भी कर लेंगे।