
आज बाहर की यात्रा का विचार बिल्कुल टाल दें क्योकि जिस काम के लिए जा रहे हैं, वह नहीं बन पाएगा। संतान संबंधी समस्याओं के हल होने की संभावनाएं बन रही हैं। किसी टेण्डर या कोई काम करने की दृष्टि से या किसी इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं। आज अनावश्यक पैसा खर्च होगा। साथी के काम-काज में लाभ होगा परंतु उनकी शैली में परिवर्तन आ रहा है। भागीदारी के मामले ठीक-ठीक जाएंगे, चाहे अंदर ही अंदर मतभेद आ गए हों। माता-पिता दोनों के स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी। पिता या आपके नियोजक किसी घटना को लेकर मन ही मन परेशान रहेंगे। भाई-बहिन से कोई सहयोग नहीं मिलेगा।
गणगौर व्रत दिलाता हैं सुख-सौभाग्य, जानें इसकी पूजन विधि
Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति
घर की सुख-समृद्धि के लिए रोज सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम
कहीं आपके पहले भाव में तो नहीं शुक्र, बरतें ये सावधानियां और करें ये काम














