कर्क राशिफल 19 फरवरी: समय सुधार पर
By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Feb 2020 06:59:27
समय सुधार पर है। किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर आप घर-परिवार में चर्चा करेंगे, इसका संबंध व्यवसाय से भी हो सकता है। भाई-बहिनों को लेकर आप चिंतित रहेंगे। उनको लेकर आपकी जो सोच है, उसको वे लोग समझ नहीं पा रहे हैं। व्यवसाय के सिलसिले में नीतिगत निर्णय ले सकते हैं परन्तु आपको इसके लिए अपने सहयोगियों से राय-मशविरा कर लेना चाहिए। आज जोखिम के काम में हाथ नहीं डालें या धन का नियोजन ऐसे स्थान पर नहीं करें जो जूआ या सट्टा की श्रेणी में आता हो। अविवाहित हैं तो रिश्ते की बात चल सकती है और विवाहित हैं तो जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा बल्कि कोई उपहार भी मिल सकता है। किसी व्यर्थ की यात्रा में खर्चा होगा और परेशान होंगे। लेनदेन की स्थितियों में सुधार हो सकता है।
19 फरवरी राशिफल : इन 7 राशि वालों के लिए विशेष रहेगा आज का दिन
इन उपायों से समाप्त होगा कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव
घडी से जुड़ा हैं आपकी किस्मत का रिश्ता, जानें कैसे