कर्क राशिफल 12 मार्च: आज यात्रा का विचार त्याग दें
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Mar 2020 07:23:24
आज यात्रा का विचार त्याग दें। आज कामकाज में विशेष प्रगति आयेगी। आपको थोड़ा टिक कर काम करना है और जो भी सहयोग मांगे, उसे सहयोग देना है। शाम तक आपके काम की परिस्थितियां सुधर जायेंगी। आर्थिक लाभ ठीक-ठीक होगा। किसी एक मामले में बिगाड़ के बाद भी आपका दिन ठीक जायेगा। ऋण के पुनर्भुगतान की सोच सकते हैं। कुटुम्ब के मामले में दूर रहना ही अच्छा है। किसी न किसी बात को लेकर असहमति चलती रहेगी। किसी मंगल कार्य में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। कई लोग एक साथ मिलेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो बहुत सावधानी बरतें, आपके किसी प्रस्ताव पर आपत्ति आयेगी, आपको किसी अन्य लोगों का सहयोग लेना ही पड़ेगा। संतान को लेकर आज मन ही मन चिंतित रहेंगे।
नकारात्मक शक्ति को नष्ट करता है काला धागा, धारण करने से पहले जानें ये बात
शरीर के इन हिस्सों का फड़कना देता है शुभ संकेत, जानें इनके बारे में
नौकरी से जुड़ी सारी चिंताएं होंगी दूर, लें इन उपायों की मदद