जानें बुध प्रदोष व्रत विधि, मिलेगा शिव का आशीर्वाद

By: Ankur Wed, 08 Jan 2020 07:56:03

जानें बुध प्रदोष व्रत विधि, मिलेगा शिव का आशीर्वाद

आज बुधवार हैं और आज प्रदोष व्रत भी जिसे बुध प्रदोष व्रत के रूप में जाना जाता है। इसे सौम्यवारा के नाम से भाई जाना जाता हैं। इस दिन सभी भक्तगण भगवान शिव की पूजा करते हैं और व्रत-उपवास करते हैं। इसी के साथ की आज इसकी कथा भी सुनी जाती हैं जो कि शुभ फलदायी होती हैं। आज हम आपके लिए बुध प्रदोष व्रत विधि की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आपको इस व्रत का पूरा लाभ मिल सके। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

बुध (सौम्यवारा) प्रदोष व्रत के दिन व्रती को प्रात:काल उठकर नित्य क्रम से निवृत हो स्नान कर शिव जी का पूजन करना चाहिये। पूरे दिन मन ही मन “ऊँ नम: शिवाय ” का जप करें। पूरे दिन निराहार रहें। त्रयोदशी के दिन प्रदोष काल में यानी सुर्यास्त से तीन घड़ी पूर्व, शिव जी का पूजन करना चाहिये। बुध (सौम्यवारा) प्रदोष व्रत की पूजा शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे के बीच की जाती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,budh pradosh vrat,budh pradosh vrat vidhi,lord shiva ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुध प्रदोष व्रत, बुध प्रदोष व्रत की विधि, भगवान शिव का पूजन

व्रती को चाहिये की शाम को दुबारा स्नान कर स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण कर लें । पूजा स्थल अथवा पूजा गृह को शुद्ध कर लें। यदि व्रती चाहे तो शिव मंदिर में भी जा कर पूजा कर सकते हैं। पांच रंगों से रंगोली बनाकर मंडप तैयार करें। पूजन की सभी सामग्री एकत्रित कर लें। कलश अथवा लोटे में शुद्ध जल भर लें। कुश के आसन पर बैठ कर शिव जी की पूजा विधि-विधान से करें। “ऊँ नम: शिवाय ” कहते हुए शिव जी को जल अर्पित करें। इसके बाद दोनों हाथ जो‌ड़कर शिव जी का ध्यान करें।

ध्यान का स्वरूप- करोड़ों चंद्रमा के समान कांतिवान, त्रिनेत्रधारी, मस्तक पर चंद्रमा का आभूषण धारण करने वाले पिंगलवर्ण के जटाजूटधारी, नीले कण्ठ तथा अनेक रुद्राक्ष मालाओं से सुशोभित, वरदहस्त, त्रिशूलधारी, नागों के कुण्डल पहने, व्याघ्र चर्म धारण किये हुए, रत्नजड़ित सिंहासन पर विराजमान शिव जी हमारे सारे कष्टों को दूर कर सुख समृद्धि प्रदान करें।

ध्यान के बाद, बुध प्रदोष व्रत की कथा सुने अथवा सुनायें। कथा समाप्ति के बाद हवन सामग्री मिलाकर 11 या 21 या 108 बार “ऊँ ह्रीं क्लीं नम: शिवाय स्वाहा ” मंत्र से आहुति दें । उसके बाद शिव जी की आरती करें। उपस्थित जनों को आरती दें। सभी को प्रसाद वितरित करें । उसके बाद भोजन करें । भोजन में केवल मीठी सामग्रियों का उपयोग करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com