हनुमान जी की अलग-अलग तस्वीरों का महत्व

By: Ankur Sat, 06 Jan 2018 4:51:16

हनुमान जी की अलग-अलग तस्वीरों का महत्व

हनुमान जी को कलयुग का एकमात्र जीवित देवता माना जाता हैं। हनुमान जी को भक्तों के संकट हरने की वजह से संकटमोचन कहा जाता हैं। इसलिए भक्तों को हनुमान जी की पूजा-अर्चना करके प्रसन्न रखना चाहिए, खासकर कि मंगलवार और शनिवार को तो हनुमान जी की पूजा करनी ही चाहिए। अगर पूजा न कर पाए तो हनुमान जी की फोटो के दर्शन तो करने ही चाहिए। हनुमान जी की फोटो में ही इतनी शक्ति होती है कि वे भक्तों के दुखों को हर लेती हैं। हनुमान जी की अलग-अलग फोटो के अपने महत्व हैं। तो आइये जानते हैं हनुमान जी की तस्वीरों के महत्व के बारे में।

* देवी-देवताओं की कृपा :


देवी-देवताओं की दिशा उत्तर मानी गई है। हनुमानजी की जिस फोटो का मुख उत्तर दिशा की ओर होता है, वह हनुमानजी का उत्तरामुखी स्वरुप है। इसकी पूजा करने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। घर में शुभ वातावरण रहता है।

* मृत्यु भय और चिंताएं समाप्त :

हनुमानजी की जिस फोटो का मुख दक्षिण दिशा की ओर होता है, वह हनुमानजी का दक्षिणमुखी स्वरुप है। दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है। इसलिए दक्षिणमुखी हनुमान की पूजा करने पर मृत्यु भय और चिंताएं समाप्त होती हैं।

* दुर्भाग्य दूर करने :

माना जाता है कि दुर्भाग्य दूर करने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वे श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की आराधना कर रहे हैं। भक्ति भाव वाली फोटो की पूजा करने से हनुमानजी जल्दी प्रसन्न होते है।

hanuman ji,god worship,pooja,bhakti ,हनुमान जी की अलग अलग तस्वीरों का महत्व

* सेवा और समर्पण :

इस स्वरुप में हनुमानजी श्रीराम की सेवा में लीन दिखाई देते हैं। इस स्वरुप की पूजा करने पर सेवा और समर्पण की भावना जागृत होती है। व्यक्ति को परिवार और कार्यस्थल पर सभी बड़े लोगों का विशेष स्नेह प्राप्त होता है।

* साहस की प्राप्ति :

वीर हनुमान स्वरुप में साहस, बल, पराक्रम व आत्मविश्वास दिखाई देता है। हनुमानजी ने अपने साहस और पराक्रम से कई राक्षसों को नष्ट किया और श्रीराम के कार्य संवारे। वीर हनुमान की पूजा से भक्तों को भी साहस की प्राप्ति होती है।

* ज्ञान और सम्मान :

ज्ञान और सम्मान प्राप्ति के लिए सूर्यदेव हनुमानजी के गुरु हैं। जिस तस्वीर में हनुमानजी सूर्य की पूजा कर रहे हैं या सूर्य की ओर देख रहे है, उस स्वरुप की पूजा करने पर ज्ञान, गति, उन्नति और सम्मान मिलता है।

* नौकरी में तरक्की के लिए :


नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें, जिसमें उनका स्वरूप सफेद हो।

* एकाग्रता और शक्ति के लिए :

एकाग्रता और शक्ति पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी मूर्ति की पूजा करें जिसमें वह श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com