हथेली पर बने ये अशुभ चिन्ह दर्शाते है जीवन की कंगाली
By: Ankur Tue, 24 Sept 2019 3:24:47
अक्सर देखा जाता हैं कि कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें कम मेहनत में भी बहुत कुछ मिल जाता हैं और वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें काफी मेहनत करने के बाद भी कुछ नहीं मिल पाता हैं और उनका जीवन कंगाली में ही बीतता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका पता हथेली को देखकर भी लगाया जा सकता हैं कि कहीं व्यक्ति के जीवन में कंगाली तो नहीं। आज हम आपको हथ्रली पर बने कुछ ऐसे ही अशुभ चिन्हों के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति के जीवन में कंगाली का संकेत देते हैं। तो आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में।
जरूरत से ज्यादा क्रास का निशान
कुछ लोगों की हथेली बिल्कुल स्पष्ट और साफ होती तो कुछ लोगों की हथेली में जरूरत से ज्यादा क्रास के निशान बने हुए होते हैं। जरूरत से ज्यादा क्रास के निशान होने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती। यह संकेत व्यक्ति के कंगाल होने को दर्शाता हैं।
सूर्य रेखा का ना होना
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार सूर्य रेखा को व्यक्ति के मान-सम्मान का परिचायक माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा न बनी हो तो व्यक्ति को उचित मान-सम्मान प्राप्त नहीं हो पाता है। मेहनत करने के बावजूद भी उसे सफलता नहीं मिल पाती और कंगाली उसका साथ कभी नहीं छोडती है।
कटी हुई भाग्यरेखा
हथेली पर भाग्यरेखा का अच्छा होना व्यक्ति का भाग्यशाली होना दर्शाता हैं जो कि उसके जीवन में धन-संपदा को दर्शाता हैं। अगर किसी व्यक्ति की भाग्यरेखा कमजोर, टूटी-फूटी या अन्य कोई रेखा उसको काटते हुए जाए तो ऐसा व्यक्ति भाग्यहीन कहलाता है। ऐसे में व्यक्ति को हमेशा तंगी का सामना करना पड़ता है।
पर्वत में उभार का ना होना
हथेली पर अगर सभी पर्वतों में किसी भी प्रकार का कोई उभार ना हो तो व्यक्ति बहुत भाग्यहीन कहलाता है।