ये 5 चीजें जरूर रखें अपने घर में, करती है जीवन में खुशियों का आगमन

By: Ankur Thu, 02 May 2019 12:45:29

ये 5 चीजें जरूर रखें अपने घर में, करती है जीवन में खुशियों का आगमन

हर व्यक्ति की कामना होती है कि वह अपना जीवन सुख-शांति के साथ व्यतीत करें और उसे जीवन में कोई भी परेशानी ना हो। जी हाँ, इसके लिए व्यक्ति भगवान से प्रार्थना करता हैं और हमेशा शुभफल प्राप्ति की कामना करता हैं। इसके लिए शास्त्रों में कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया हैं जो अपने साथ खुशियाँ लेकर आती हैं। अत: उन वस्तुओं को आपको अपने घर में जरूर रखना चाहिए। तो आइये जानते है उन वस्तुओं के बारे में जो जीवन में शुभता लेकर आती हैं।

astro tips,astro tips in hindi,things keep happiness in life,sandalwood,honey,butter ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में खुशियाँ, चन्दन, शहद, घी, वीणा, स्वच्छ पानी

* चंदन

चंदन को बहुत ही पवित्र माना जाता है इसकी मनमोहक महक से घर के वातावरण में निहित नकारात्मक उर्जा ख़त्म होती है। देवी-देवताओं की पूजा के लिए चंदन का उपयोग करने से घर में कलह नहीं होती और वातावरण शांत बना रहता है। चंदन का तिलक लगाने से मन और दिमाग दोनों शांत बने रहते हैं।

* शहद

घर में शहद रखने से निहित वास्तु दोष शांत होते है एवं उनका प्रभाव कम होता है। पूजा और विधि-विधान में शहद का उपयोग किया जाता है, देवी-देवताओं को शहद अर्पित करने से उनकी कृपा बढ़ती है और सफलता प्राप्त होती है। यदि आप घर पर रोजाना पूजा करते हैं तो शहद अवश्य रखें और भगवान को इसका भोग लगाएं।

astro tips,astro tips in hindi,things keep happiness in life,sandalwood,honey,butter ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में खुशियाँ, चन्दन, शहद, घी, वीणा, स्वच्छ पानी

* वीणा

यह एक वाद्य यंत्र है जिसे बुद्धि और शिक्षा की देवी सरस्वती का यंत्र माना जाता है। वीणा को घर में रखने से मां सरस्वती की कृपा बढ़ती है और परिवार एवं बच्चों के बुद्धि में विकास होता है। इसके घर में होने से आपको कठिन समय में धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए प्रेरणा मिलती है।

astro tips,astro tips in hindi,things keep happiness in life,sandalwood,honey,butter ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में खुशियाँ, चन्दन, शहद, घी, वीणा, स्वच्छ पानी

* घी

घर में घी हमेशा रखने और इसका रोजाना सेवन करने से शरीर को मजबूती मिलती है। शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ घी को शुभ माना जाता है जो वास्तु दोषों को कम करने में भी सहायक होते हैं। घर में रोजाना देवी-देवताओं को घी के दीपक जलाने से वातावरण शांत होता है। पूजा-पाठ में इसका विशेष महत्व होता है इसलिए इसे घर में हमेशा रखना चाहिए। घी के दीपक जलाने से फैले प्रकाश घर में सकारात्मक उर्जा को बढ़ाते हैं और घर में खुशहाली बढ़ाते हैं।

astro tips,astro tips in hindi,things keep happiness in life,sandalwood,honey,butter ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में खुशियाँ, चन्दन, शहद, घी, वीणा, स्वच्छ पानी

* स्वच्छ पानी

घर में सदैव स्वच्छ एवं साफ़ जल भरना चाहिए। किसी भी हिस्से में गंदा पानी जमा नहीं होने दें यह घरों में नकारात्मक उर्जा को बढ़ाते हैं जिसकी वजह से अशांति बढ़ती है। आपके घरों में जब भी कोई मेहमान आते हैं तो उन्हें सबसे पहले शीतल जल अवश्य देना चाहिए इससे कुंडली दोष दूर होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com