पाना चाहते है अपना रुका हुआ धन, ये ज्योतिषीय उपाय दूर करेंगे आपकी परेशानी
By: Ankur Wed, 01 May 2019 3:55:32
आज के समय में कि व्यक्ति के सामने यह परेशानी उत्पन्न होती है कि वे किसी व्यक्ति का काम कर देते हैं या किसी को धन उधार दे देते हैं लेकिन वह व्यक्ति उसे लौटाने से कतराता हैं और आपका धन बीच मझधार में फंस जाता हैं। इसकी वजह से मन में अशांति और तनाव उत्पन्न होने लगता हैं और आप धन को प्राप्त करने के कई प्रयास करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपना रुका हुआ धन पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
* रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए मन्त्रों के प्रयोग का भी विशेष महत्व है। आप प्रतिदिन "क्रं कृष्णाय नमह" इस मंत्र का सुबह जाप करें। इसके प्रभाव से आपका सारा रुका हुआ धन आपको वापिस प्राप्त होने लगेगा।
* किसी भी शनिवार को दक्षिण दिशा में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर उनके सम्मुख आसन लगाएँ, सरसो के तेल का दीपक जलाएँ, उसमे दो लौंग और एक कपूर की टिकिया डालें| इसके बाद 3 बार बजरंग बाण का पाठ करें।
* पूजा स्थान पर पाँच पीली कौड़ी जो कि कछुए के समान दिखाई देती है उसे रख देने से धन संबंधी समस्या दूर होती है।
* भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में घर के किसी शांत कमरे में चार घड़ों में पानी भर कर रख दें। अगले दिन कम पानी वाले घड़े में अनाज डालकर उसकी पूजा करें और बाकि घड़ों का पानी घर, आंगन, खेत आदि में छिड़क दें। ये धन प्राप्ति के अचूक उपाय में से एक है।
* सुबह सवेरे नहाने के बाद एक ताम्बे के लोटे में पानी लेकर उसमे 11 लाल मिर्ची के बीज डाल दें। अब इस पानी को सूर्यदेव को अर्पित करें और धन प्राप्ति के लिए निवेदन करें। आपको आपका धन प्राप्त हो जायेगा।