हनुमान जयंती के दिन ये उपाय दिलायेंगे हर संकट से निजात

By: Ankur Sat, 31 Mar 2018 12:35:11

हनुमान जयंती के दिन ये उपाय दिलायेंगे हर संकट से निजात

हनुमान जी एकमात्र ऐसे देवता माने जाते हैं को कलयुग में भी जीवित हैं। हनुमान जी के चमत्कार को देखते हुए ही अधिकतर लोग हनुमान जी को अपना इष्ट मानते हैं। इस बार हनुमान जयंती शनिवार अर्थात आज के दिन हैं, जो कि बहुत शुभ मानी जाती हैं। इस दिन किये गए ज्योतिषीय उपाय आपके लिए शुभ फलदायक साबित होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं हनुमान जयंती के दिन किये जाने वाले उन उपायों के बारे में जो आपको अमीर बनाए। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* हनुमान जयंती को कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। लगातार 21 मंगलवार तक इस उपाय को करतें रहे, परिणाम स्वरुप कैसा भी संकट हो दूर होने लगता है, साथ-साथ रूका हुआ पैसा भी मिलने की संभावना बढ जाती है।

astrology tricks,astrology trick for hanuman jayanti,hanuman jayanti 2018 ,हनुमान जयंती, उपाय

* यदि धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डालियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है। इसके अतिरिक्त शनिवार की शाम शमी वृक्ष के सामने दो घी के दिए जलाने से धन का आगम होने लगता है।

* एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं। सिर्फ 45 दिनों में चमत्कार दिखने लगेगा और धन लाभ होगा।

* पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुडक़र न देखें। धन लाभ होने लगेगा। इसके अलावा अगर कभी मंगलवार के दिन अमावस्या पडे तो उस रात 12 बजे बाद और 1 बजे से पहले बरगद के पेड को सिंदूर से पोतना और इत्र लगाना धन को खींचने लगता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com