एकादशी के दिन करें ये उपाय लातें है जीवन में खुशियाँ
By: Kratika Tue, 27 Mar 2018 1:51:10
आज चैत्र शुक्ल एकादशी हैं। आज के दिन कई लोग व्रत रखते हैं और भगवान को पूरी आस्था के साथ याद करते हैं। एकादशी के दिन को व्रत और उपवास के सबसे उचित दिन माना गया हैं। क्योंकि इस दिन किये गए उपवास का फल ज्यादा होता हैं। एकादशी का शास्त्रीय रूप से महत्व इतना बड़ा होता है कि इस दिन किये गए ज्योतिषीय उपायों का फल शीघ्र प्राप्त होता हैं। इसी हेतु आज हम आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जिनको एकादशी के दिन करके आप अपना भाग्य चमका सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। तो आइये जानते हैं एकादशी पर किये जाने वाले ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
* एकादशी के दिन प्रात: तिल का उबटन, तिल के जल से स्नान, जल में तिल मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देना, तिल से हवन, तिल का ब्राह्मण को दान, तिल को भोजन व पानी में मिलाकर ग्रहण करने से भगवान श्री विष्णु प्रसन्न होते है जातक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
* एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु के मंदिर में एक नारियल व थोड़े बादाम चढ़ाएं। इस उपाय से जीवन में आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है कार्यों में समस्त बाधाएं भी दूर हो जाती है।
* एकादशी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक प्रज्वलित करें। उसके बाद ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।
* एकादशी के दिन जल में आँवले का रस डालकर स्नान करने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है शास्त्रों के अनुसार जो भी जातक दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस को जल में डालकर स्नान करते हैं, उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।
* एकादशी के दिन भगवान श्रीविष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करने से भगवान अपने भक्त से शीघ्र प्रसन्न हो जाते है उस जातक को जीवन में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है ,उसका घर सदैव धन धान्य से भरा रहता है।
* पीपल में भगवान विष्णु का ही वास माना गया है। यदि आप कर्ज से परेशान है तो एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक लगाएं। इस उपाय से शीघ्र ही कर्ज मुक्ति के योग प्रबल होते है, कार्यों में सफलता मिलती है, धन टिकता है।
* एकादशी के दिन दान का बहुत ही महत्व है। प्रत्येक एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र, पीले फल, पीला अनाज, पीला मिष्ठान भगवान विष्णु को अर्पण करें इसके बाद ये सभी वस्तुएं योग्य ब्राह्मण / गरीबों में दान कर दें। इस उपाय से भगवान विष्णु की कृपा बनती है कार्यों में मनवांच्छित सफलता प्राप्त होती है।