गुड़ के अचूक टोटके आजमाएं और बनाए अपने जीवन को खुशहाल
By: Ankur Fri, 05 Jan 2018 5:14:14
गुड को पुराने समय में शुभ कार्य की शुरुआत में मीठे के रूप में बांटा जाता था, हांलाकि आज के समय में उसकी जगह मिठाइयों ने ले ली हैं। सर्दियों में तो गुड खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। उसी तरह गुड से कई तरह के ज्योतिषीय उपाय भी किये जाते हैं जिनसे सामाजिक जीवन में बहुत सहायता होते हैं। तो आइये जानते हैं गुड से जुड़े कुछ अचूक उपाय।
* शीघ्र विवाह हेतु :
जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए। तथा इसके साथ ही थोड़ा सा गुड़ व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है।
* दुर्घटना से बचाव हेतु :
यदि आपके मन में किसी दुर्घटना या सर्जरी का भय हो तो तांबें के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान देने के बाद वहीं बैठकर धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा कुछ मंगलवार और शनिवार को करें। फिर जब भी समय मिले तो श्रद्धा अनुसार करते रहें। इसे आपके जीवन में इस तरह का संकट कभी नहीं आएगा।
* नौकरी प्राप्त करने हेतु :
साक्षात्कार देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।
* कर्ज मुक्ति हेतु :
कहा जाता है कि भोजन में गुड़ का प्रयोग करने से लाभ मिलता है। थोड़ा थोड़ा गुड़ खाते रहने से धन की आवक बढ़ती है। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।
* स्थाई संपत्ति हेतु :
यदि लाख प्रयत्न करने के बाद भी आपका कोई मकान नहीं बन पा रहा है या बनने के बाद बिकने की नौबत आ जाती हो तो यह तीन टोटके आजमाएं। प्रत्येक शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं, दूसरा किसी रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं। तीसरा शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान करें। ऐसा नियमित करने से अपनी अचल सम्पति बनेगी।
* मनोकामना पूर्ण करने हेतु :
7 गुड़ की डलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में वीरवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें। फेंकते समय अपनी कामना बोलें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी।