रुद्राक्ष को धारण करने में ये गलतियां ना करें, वरना प्रभाव हो सकता है उल्टा

By: Ankur Wed, 04 July 2018 6:32:00

रुद्राक्ष को धारण करने में ये गलतियां ना करें, वरना प्रभाव हो सकता है उल्टा

हमारे शास्त्रों में ऐसी कई चीजों का वर्णन मिलता है जिनको धारण करने मात्र से ही भगवान की कृपा हम पर बनी रहती हैं। ऐसी ही एक चीज है रुद्राक्ष जिसे महादेव का अंश माना जाता है। रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन से दुःख और अशांति दूर होती है और सुख-शांति के साथ समृद्धि का वास होता हैं। लेकिन रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति को कई चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं। क्योंकि रुद्राक्ष धारण के समय की गई गलतियां आपको नुकसान का भागी बना सकती हैं। तो चलिए हम बताते हैं आपको कि रुद्राक्ष को धारण करने में किन गलतियां से बचना चाहिए।

* रुद्राक्ष को सिद्ध़ करने के बाद ही धारण करना चाहिए। साथ ही इसे किसी पवित्र दिन में ही धारण करना चाहिए।

* प्रातःकाल रुद्राक्ष को धारण करते समय तथा रात में सोने के पहले रुद्राक्ष उतारने के बाद रुद्राक्ष मंत्र तथा रुद्राक्ष उत्पत्ति मंत्र का नौ बार जाप करना चाहिए।

* रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को मांसाहारी भोजन का त्याग कर देना चाहिए तथा शराब/एल्कोहल का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

* ग्रहण, संक्रांति, अमावस्या और पूर्णमासी आदि पर्वों और पुण्य दिवसों पर रुद्राक्ष अवश्यस धारण करना चाहिए।

* श्मशान स्थल तथा शवयात्रा के दौरान भी रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही जब किसी के घर में बच्चे का जन्म हो उस स्थल पर भी रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए।

astrology tips,astrology tips for wearing rudraksh,rudraksh,jeevan mantra ,रुद्राक्ष को धारण करने में न करे ये गलतियाँ,जीवन मंत्र

* यौन सम्बंधों के समय भी रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। स्त्रियों को मासिक धर्म के समय रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए।

* रुद्राक्ष की प्रवृत्ति गर्म होती है। कुछ लोग इसको नहीं पहन सकते क्योंकि इसके पहनने के उनकी त्वचा पर एलर्जी के से चिह्न उभर आते हैं। उनके लिए रुद्राक्ष को मंदिर में ही रखा जा सकता है तथा नियमित रूप से आराधना की जा सकती है।

* रुद्राक्ष को सूती धागे में या सोने में या फिर चांदी की चेन में पहन सकते हैं।

* रुद्राक्ष को हमेशा साफ रखें तथा मुलायम ब्रश की सहायता से समय समय पर रुद्राक्ष को साफ करते रहें। कभी-कभी रुद्राक्ष की तेल मालिश भी कर दें। कड़वे तेल जैसे सरसों या तिल का तेल इसके लिए प्रयोग किया जा सकता है।

* सोते समय रुद्राक्ष धारण न करें क्योंकि इस दौरान रुद्राक्ष दबाव से टूट या चटक भी सकता है। रुद्राक्ष को तकिए के नीचे रखा जा सकता है।

* जिस रुद्राक्ष माला का हम जाप में प्रयोग करते हैं उसको शरीर पर धारण नहीं करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com