करना चाहते है अपने सम्मान में इजाफा, आजमाकर देखें ये ज्योतिषीय उपाय

By: Ankur Sun, 24 Feb 2019 08:57:46

करना चाहते है अपने सम्मान में इजाफा, आजमाकर देखें ये ज्योतिषीय उपाय

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि देश-दुनिया में उसका नाम हो और बच्चा-बच्चा उसे पहचाने। जी हाँ, सभी को उनका सम्मान होना पसंद होता हैं। ऐसे में व्यक्ति के अच्छे कार्यों का होना बहुत जरूरी हैं और इसी के साथ ही आपको कुछ ज्योतिषीय उपायों की भी जरूरत होती है जिसकी वजह से उस काम को सम्मान मिले। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने सम्मान में इजाफा कर पाएंगे और यश-कीर्ति के स्वामी बनेंगे। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

* समाज में उचित मान सम्मान प्राप्ति के लिए रात में सोते समय सिरहाने ताम्बे के बर्तन में जल भर कर उसमें थोड़ा शहद के साथ कोई भी सोने /चाँदी का सिक्का या अंगूठी रख लें फिर सुबह उठकर प्रभु का स्मरण करने के बाद सबसे पहले बिना कुल्ला किये उस जल को पी लें। जल्दी ही आपकी यश ,कीर्ति बड़ने लगेगी।

astrology tips,astrology tips for respect ,ज्योतिषीय उपाय, ज्योतिषीय उपाय हिंदी में, सम्मान पाने के ज्योतिषीय उपाय,

* रात को सोते समय अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में थोड़ा सा पानी रख लें, सुबह वह पानी घर के बाहर डाल दें इससे रोग, वाद-विवाद, बेइज्जती, मिथ्या लांछन आदि से सदैव बचाव होता रहेगा।

* ज्योतिष के अनुसार सूर्य को जल चढ़ाने से घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान में बढ़ौतरी होती है और सूर्य के कुडंली दोषों से मुक्ति मिलती है। सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। लोटे में शुद्ध जल भरकर चावल, कुमकुम, फूल और गुड़ आदि पूजन सामग्री भी डाल लेना चाहिए। इसके अतिरिक्त सूर्य को जल चढ़ाते समय सीधे नहीं देखना चाहिए। जल चढ़ाते समय सूर्य को पानी के बीच से देखना चाहिए। इस प्रकार करने से आंखों की नेत्र ज्योति बढ़ती है।

astrology tips,astrology tips for respect ,ज्योतिषीय उपाय, ज्योतिषीय उपाय हिंदी में, सम्मान पाने के ज्योतिषीय उपाय,

* रात को सोने से पूर्व अपने सिरहाने पर तांबे के बर्तन में जल भरकर रखें और, प्रात:काल इस जल को अपने ऊपर से सात बार उसार करके किसी भी कांटे वाले पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा नियमित 40 दिन तक करने से उसको अवश्य ही लाभ मिलेगा, लोग उसके कार्यो की सराहना करने लगेंगे।

* समाज में मान सम्मान की प्राप्ति के लिये कबूतरों/चिड़ियों को चावल-बाजरा मिश्रित कर के डालें, बाजरा शुक्रवार को खरीदें व शनिवार से डालना शुरू करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com