पढाई के साथ आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय, परीक्षा में मिलेंगे अच्छे परिणाम

By: Ankur Thu, 14 Mar 2019 2:56:51

पढाई के साथ आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय, परीक्षा में मिलेंगे अच्छे परिणाम

वर्तमान समय में सभी विद्यार्थियों के परीक्षाएं चल रही है या आने वाली है। तो इस समय में बच्चों पर पढाई का बहुत बड़ा बोझ होता हैं और परीक्षा में अच्छे नतीजे लाने की सोच होती हैं। इसके लिए पढना तो जरूरी है ही, लेकिन इसी के साथ ही अगर आप कुछ ज्योतिषीय उपायों का सहारा लेते है तो आपकी अच्छे परिणाम को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जिनकी मदद से आप परीक्षा में अच्छे परिणाम पा सकेंगे।

* जिन बच्चों की स्मरण शक्ति कमजोर हो, उन्हें तुलसी के 11 पत्तों का रस मिश्री के साथ नियमित रूप से दें। आप चाहें तो तुलसी और मिश्री साथ में खिला भी सकते हैं, लेकिन तुलसी के पत्ते अधिक हों इसका ध्यान रखें।

success in exams,astrology tips,exams astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, घरेलू उपाय, पढाई से जुड़े उपाय, परीक्षा में अच्छे परिणाम के उपाय, विद्यार्थी के ज्योतिषीय उपाय

* तुलसी के पत्तों को मिश्री के साथ पीसकर प्रतिदिन उसका रस विधार्थी को पिलाने से भी उसकी स्मरण शक्ति का विकास होता है।

* विद्यार्थियों को परीक्षा में अपने पास कपूर और फिटकरी रखनी चाहिए, इससे एकाग्रता बनी रहती है। इससे मानसिक रूप से मजबूती आती है नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती हैं।

* एक थाली में केसर में गंगाजल मिलाकर बनी स्याही से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। उस पर नैवेद्य चढ़ाएं। सामने शुद्ध घी का दीपक जला कर रखें। मां सरस्वती की स्तुति करें। इसके बाद थाली में जल मिलाकर गिलास में डालकर पी लें। ऐसा करने से शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण उन्नति होती है।

success in exams,astrology tips,exams astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, घरेलू उपाय, पढाई से जुड़े उपाय, परीक्षा में अच्छे परिणाम के उपाय, विद्यार्थी के ज्योतिषीय उपाय

* परीक्षाओं से पांच दिन पूर्व से बच्चों को मीठा दही नियमित रूप से दें। उसमें समय परिवर्तन करें। यदि एक दिन सुबह 8 बजे दही दिया है तो अगले दिन 9 बजे, उसके अगले दिन 10 बजे, उसके अगले दिन 11 बजे दें। इस क्रिया को दोहराते रहें और प्रतिदिन एक घंटा बढ़ाते रहें।

* अपने अध्ययन कक्ष में मां सरस्वती का छोटा-सा चित्र लगाएं। पढ़ने के लिए बैठने से पूर्व माता के समक्ष कपूर का दीपक जलाएं अथवा तीन अगरबत्ती जलाकर हाथ जोड़ कर माता से प्रार्थना करें। फिर पढ़ाई शुरू करें।

* किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति हेतु हर गुरुवार को नियम से किसी भी गाय को पीले पेड़े अवश्य खिलाये।

* विद्यार्थी को चहिये की वह गणेश चालीसा का पाठ करें और बुधवार को गणपति जी को बेसन के लड्डू और दूर्वा अर्पित करें, विद्यार्थी को चाहिए की वह अपनी पड़ाई की मेज या कमरे की ईशान की दीवार पर माँ सरस्वती की तस्वीर जरुर लगायें और रोज उनसे बेहतर विद्या प्राप्ति के लिए आग्रह करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com