इन उपायों की मदद से पूरी होगी सरकारी नौकरी की चाहत, बेहद ही कारगर है ये तरीके
By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 2:59:39
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो, खासतौर से सरकारी नौकरी। जी हाँ, आज इस प्रतिस्पर्धा के जमाने में सभी सरकारी नौकरी की कामना करते हैं, लेकिन काफी लम्बे समय के बाद भी अपनी इस इच्छा कपो पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आपकी सरकारी नौकरी की चाहत जल्द पूरी हो जाएगी। तो आइये जानते है इन कारगर उपायों के बारे में।
* जल्दी नौकरी पाने के लिए सोमवार को सुबह जल्दी उठाकर नित्य क्रियाओ के बाद शिवजी के मन्दिर जाये और उन पर कच्चा दूध चढाने से मनचाही नौकरी मिल जाती है।
* नौकरी पाने के लिए रोज़ सुबह गणेश जी की पूजा करनी बेहतर है और साथ ही उनके श्रोत का भी उच्चारण किया जाना अच्छा है।
* जल्दी नौकरी के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे और उनका पुजन भी अनिवार्य रूप से करे, निश्चित ही नौकरी मिल जाएगी।
* नौकरी के लिए शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन एक निम्बू को लेकर उसके 4 टुकड़े करने के बाद उसे चार चोराहे पर जा कर फेंक दे और पीछे मुड़कर न देखे।
* शनिवार के दिन शनिदेव के मन्त्रो का उच्चरण करे और शनिदेव के मन्दिर जाकर तेल भी चढ़ा दे।
* नौकरी पाने के लिए हर गुरुवार गाय को गुड और चना खिलाये इससे भी जल्दी आपकी नौकरी लग जाएगी।