Navratri Special 2019: नवरात्रि में दिनों के अनुसार करें कन्याओं को दान, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 2:35:13

Navratri Special 2019: नवरात्रि में दिनों के अनुसार करें कन्याओं को दान, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

चैत्र नवरात्र इस साल 6 अप्रैल को आ रही हैं और इस दिन सभी अपने घरों में घट स्थापना करते हैं। घट स्थापना के बाद नवरात्र के नौ दिनों में माता के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है और कन्याओं को भोजन कराया जाता हैं। कन्याओं की माता के स्वरुप के रूप में पूजा की जाती हैं। अगर आप मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो नवरात्रि में दिनों के अनुसार ही कन्याओं को दान करना चाहिए। आइये जानते है इसके बारे मे कि कौनसे दिन कन्याओं को क्या दान किया जाना चाहिए।

* नवरात्रि का पहला दिन

नवरात्रि प्रथम दिन कन्याओं को सुगंधित और ताजा फूल भेंट में देना शुभ होता है। इसके साथ ही, कोई श्रृंगार सामग्री भी अवश्य दें। अगर आप मां सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते है तो सफेद पुष्प छोटी कन्याओं को दें। अगर धन संबंधी कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं तो लाल पुष्प देकर किसी कन्या को खुश करें।

each day of navratri,astrology tips,navratri ,नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि स्थापना, नवरात्रि 2019, कन्याओं को दान, माँ दुर्गा का आशीर्वाद

* नवरात्रि का दूसरा दिन

नवरात्रि के दूसरे दिन कन्याओं को फलों का दान करें। इसके बाद कन्याओं का पूजन करें। फलों का दान करने से व्यक्ति की स्वास्थ्य और धन संबंधी कामनाएं पूर्ण होती हैं। ध्यान रखें, फल खट्टे नहीं होना चाहिए, मीठे फलों का दान करें।

* नवरात्रि का तीसरा दिन


नवरात्रि के तीसरे दिन कन्याओं को स्वादिष्ट मिठाई का दान करना चाहिए। यदि आप चाहें तो इस दिन घर पर बनी खीर, हलवा या केशरिया चावल का दान भी कर सकते हैं।

* नवरात्रि का चौथा दिन

नवरात्रि के चौथे दिन कन्याओं को वस्त्रों का दान करें। अपने सामर्थ्य के अनुसार रुमाल या रंगबिरंगे रिबन भी दिए जा सकते हैं।

each day of navratri,astrology tips,navratri ,नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि स्थापना, नवरात्रि 2019, कन्याओं को दान, माँ दुर्गा का आशीर्वाद

* नवरात्रि का पांचवां दिन

नवरात्रि के पांचवें दिन कन्याओं को पांच प्रकार की श्रृंगार सामग्री देना शुभ होता है। बिंदिया, चूड़ी, मेहंदी, बालों के लिए क्लिप्स, सुगंधित साबुन, काजल इत्यादि चीजें दी जा सकती हैं। ऐसा करने पर देवी मां से सौभाग्य और संतान संबंधी सुख प्राप्त होता है।

* नवरात्रि का छठवां दिन

नवरात्रि के छठवें दिन छोटी-छोटी कन्याओं को खिलौने देने चाहिए। अपनी श्रद्धा के अनुसार खेल सामग्री का दान करें।

* नवरात्रि का सातवां दिन

नवरात्रि के सातवें दिन मां सरस्वती की कृपा पाने का दिन है। इस दिन कन्याओं को शिक्षण सामग्री का दान करना चाहिए। पेन, स्केच पेन, पेंसिल, कॉपी, ड्रॉइंग बुक्स, वाटर बॉटल, कलर बॉक्स आदि चीजें दान की जा सकती हैं।

* नवरात्रि का आठवां दिन

नवरात्रि के आठवें दिन आप स्वयं किसी कन्या का पूर्ण श्रृंगार करें और उसका पूजन करें। इस दिन कन्या के पैरों का पूजन दूध से करें। पैरों पर कुमकुम, चावल और पुष्प अर्पित करना चाहिए। कन्या को भोजन कराएं और सामर्थ्य के अनुसार कोई भी भेंट भी दें।

* नवरात्रि का नवां दिन

नवरात्रि के अंतिम दिन कन्याओं को खीर खिलाएं। दूध और आटे से बनी पूरियां खिलाएं। कन्याओं के पैरों में महावर और हाथों में मेहंदी लगाने से देवी पूजा पूर्ण होती है। पूर्ण पूजन के बाद कन्याओं को अंत में लाल चुनरी भेंट करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com