सावन शिवरात्रि को किये गए ये उपाय, खोलते है जीवन में खुशियों के द्वार

By: Ankur Fri, 10 Aug 2018 3:56:32

सावन शिवरात्रि को किये गए ये उपाय, खोलते है जीवन में खुशियों के द्वार

शिवरात्री वैसे तो हर महीने की चतुर्दशी तिथि को आती हैं। लेकिन सावन शिवरात्रि का महत्व बहुत बड़ा होता हैं। माना जाता हैं कि इस दिन की गई पूजा से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। सावन की शिवरात्रि के दिन कांवडिए गंगाजल लाकर भागवान शिव का अभिषेक करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ती का आशीर्वाद मांगते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन किये गए उपाय आपके जीवन से दुखों और तकलीफों का नाश कर खुशियाँ लेकर आते हैं। इसलिए आज हम आपको सावन शिवरात्रि पर क्या उपाय किये जाने चाहिए वह बताने जा रहे हैं।

* शिक्षा और एकाग्रता के लिए

शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध मिला जल अर्पित करें। जल में अत्यंत अल्प मात्रा दूध की मिलाएँ। इसकी धारा लगातार शिवलिंग पर गिराते रहें। उस समय "शिव - शिव" कहते जाएँ। शिव लिंग से स्पर्श कराके पांच-मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

* रोजगार के लिए और मनचाही नौकरी के लिए

शिवरात्री के दिन जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें। उस समय मन ही मन "नमः शिवाय" कहते जाएँ। शिव जी से रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें। शिवजी के समक्ष 11 घी के दीपक जलाएँ।

sawan shivratri,astrology tips,sawan,sawan 2018 ,सावन शिवरात्रि,सावन,सावन 2018

* स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए

भगवान शिव को इत्र अर्पित करें। इसके बाद जल अर्पित करें। इत्र अर्पित करते समय "हर हर महादेव" कहते रहें। "नमः शिवाय" का यथाशक्ति जाप करें। शिवजी से अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी आयु की प्रार्थना करें।

* धन की प्राप्ति के लिए

दूध,दही,शहद,शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें। एक एक करके चीज़ें अर्पित करें। एक साथ चीज़ें न मिलाएं। इसके बाद जल धारा अर्पित करें। "ॐ पार्वतीपतये नमः" का यथाशक्ति जप करें। फिर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

* संतान के लिए

शिव लिंग पर शुद्ध घी अर्पित करें। फिर जल की धारा अर्पित करें। फिर संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। यह प्रयोग पति पत्नी एक साथ करें तो उत्तम होगा।

sawan shivratri,astrology tips,sawan,sawan 2018 ,सावन शिवरात्रि,सावन,सावन 2018

* शीघ्र विवाह के लिए

पीले वस्त्र धारण करके शिव पूजन करें। शिव लिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें। हर बेल पत्र के साथ "नमः शिवाय" कहें। शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें।

* सुखद वैवाहिक जीवन का उपाय

पति पत्नी एक साथ शिवलिंग पर जलधारा अर्पित करें। अर्पित करते समय "शिव - शिव" कहते जाएँ। इसके बाद शिवलिंग पर गुलाब की पंखुड़ियाँ अर्पित करें। सुखद वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com