श्रावण मास में किए गए इन उपायों से होगी माँ लक्ष्मी की कृपा, बरसेगा धन
By: Ankur Thu, 02 Aug 2018 4:07:21
हर व्यक्ति की कामना होती है कि वह जीवन के सभी भौतिक सुखों का सुख ले सकें और उसे जीवन में कभी भी धन की कमी ना हो। इस चाहत की पूर्ती के लिए जितनी जरूरत मेहनत की होती है उतनी ही जरूरत माँ लक्ष्मी की कृपा की भी होती हैं। माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए वैसे तो व्यक्ति हर दिन पूजा-पाठ का सहारा लेता हैं। लेकिन सावन के महीने में कुछ उपायों का सहारा लिया जाए तो लक्ष्मी माता की कृपा होती हैं और व्यक्ति के जीवन में धन की बरसात होती हैं। तो आइये जानते हैं सावन के महीने में किन उपायों से धन की प्राप्ति करें।
* श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की तिथि को जब भरणी नक्षत्र हो, उस दिन चार कलशों में जल भरकर निर्जन स्थान पर रख आएं। दूसरे दिन उन कलशों में जो सबसे ज्यादा खाली हो उसे घर ले आएं और बाकी कलशों का जल वहीं फैलाकर छोड़ दें। घर लाए कलश में अनाज भरकर पूजाघर में रखने से मां अन्नपूर्णा एवं मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होती हैं। भंडार गृह में कमी नहीं आती है और रिद्धि-सिद्धि की वृद्धि होती है।
* श्रावण मास में प्रतिदिन 108 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर इस मंत्र का जाप करते हुए एक-एक बिल्व पत्र शिवजी पर चढ़ाएं। ऐसा करने से लक्ष्मी की प्राप्ति एवं मनोकामना पूर्ण होती है।
* सावन में शनिवार के दिन किसी भी अच्छी चलती हुई दुकान से लोहे की कोई छोटी सी (कील, सूई) आदि वस्तु खरीद लें। फिर थोड़े से साबुत उड़द तथा लोहे की वस्तु को कांच या प्लास्टिक की शीशी में बंद करके गोपनीय स्थान पर रख दें।
* सावन के महीने में घर की महिला प्रात: काल उठकर एक गिलास अथवा एक लोटा जल मुख्य द्वार पर डाले तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में हमेशा के लिए वास करतीं हैं। हालांकि इस कार्य को महिला लगातार करे तो ज्यादा उत्तम माना गया है।
* किसी भी गुरु, पुष्प, रवि पुष्य में श्वेतार्क के पास एक दिन पहले जाकर उसका पूजन करें। अगले दिन प्रात: काल सुबह उठकर वृक्ष की जड़ किसी लकड़ी की सहायता से खोदकर इस प्रकार निकालें कि वृक्ष को कोई नुकसान न हो। इस जड़ को दाएं हाथ की भुजा पर धारण करने से आपकी आए में कई गुणा वृद्धि संभव है।