सोई हुई किस्मत को जगाएं इस तरह, ले इन आसान ज्योतिषीय उपायों की मदद
By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 12:52:27
अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति अपनी असफलताओं के चलते परेशान रहने लगता हैं जिसका कारण होती है उसकी सोई हुई किस्मत। ऐसे में व्यक्ति को सफलताओं की प्राप्ति के लिए अपनी किस्मत को जगाने की जरूरत होती है और उसमें मदद करते है कुछ ज्योतिषीय उपाय। जी हाँ, ज्योतिषीय उपायों की मदद से आपकी सोई हुई किस्मत को जगाया जा सकता है और जीवा के हर मोड़ पर सफलता पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो आपकी सोई हुई किस्मत को जगाएँगे।
* रोज़ सुबह उठकर गीता के एक अध्याय को पढ़े और कम से कम 18 दिन में गीता का पाठ पूरा कर ले। ऐसा करने से सोई किस्मत जरुर जागेगी।
* रात को सोने से पहले शनि देव यंत्र का पूजन करे और उसे पढ़े भी जिससे भी सोई हुई किस्मत को जगाया जा सकता है।
* सुबह सुबह के समय गणेश जी की आरती करे और उनका ध्यान करे उनसें हाथ जोड़ पर प्राथना करें की वो अपनी कृपा आप पर बनाए रखे।
* सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए भैरव चालीसा का पाठ करना शरू करे और करीब एक माह ऐसा करे। इससे आपकी सोई हुई किस्मत जा जाएगी।
* पूर्णिमा का व्रत करे और सत्यनारायण भगवान की कहानी को सुने और कम से कम सत्यनारायण भगवान की कहानी को तो 1 माह के लिए पढ़े। ऐसा करने से किस्मत को जगाया जा सकता है।