जीवन में कभी नहीं रहेगी आपकी जेब खाली, जानें वास्तु से जुड़े ये राज

By: Ankur Thu, 14 Mar 2019 4:05:02

जीवन में कभी नहीं रहेगी आपकी जेब खाली, जानें वास्तु से जुड़े ये राज

हर व्यक्ति को अपनी आजीविका के लिए पैसों की जरूरत तो पड़ती ही हैं और इसके लिए वह रोज कड़ी मेहनत भी करता हैं। लेकिन व्यक्ति के मन में अपने भविष्य को लेकर हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कभी जरूरत के समय उसकी जेब खाली ना हो जाए या वह कंगाल ना हो जाए। ऐसे में व्यक्ति को वास्तु उपायों की मदद लेने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपकी जेब कभी भी खाली नहीं रहेगी और जीवन में बरकत बनी रहेगी। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* अपने बटुए में धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर रखिए। मां लक्ष्मी की कृपा से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।

* अपनी जेब में कमल गट्टे यानि कमल के बीज रखने से आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी।

avoid lack of money,astrology tips ,वास्तु उपाय, वास्तु उपाय हिंदी में, धन से जुड़े वास्तु, धन की तंगी से छुटकारा, पैसों की कमी के वास्तु उपाय

* पर्स में अक्षत (साबुत चावल) रखने के भी बड़े फायदे हैं। कहते हैं कि पर्स में थोड़े से चावल रखने से फिजूलखर्ची रुक जाती है।

* जेब में श्री यंत्र रखने से पैसों से जुड़े सभी कामों में फायदा मिलता है। इस हमेशा अपने बटुए में रखें।

* पर्स में छोटा सा लाल कपड़ा जरूर रखना चाहिए। लाल कपड़ा माता लक्ष्मी का प्रतीक होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com