कम मेहनत लेकिन मिलेगा भरपूर धन कमाल के ये उपाय

By: Ankur Mon, 30 July 2018 5:14:32

कम मेहनत लेकिन मिलेगा भरपूर धन कमाल के ये उपाय

जीवन में सफलता के लिए व्यक्ति को मेहनत और किस्मत दोनों की आवश्यकता होती हैं। दोनों में से एक में भी कमी होती है तो दूसरी का होना निरर्थक हो जाता हैं। आपने अक्सर ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उसके बाद भी धन की कमी उनके जीवन में हमेशा बनी रहती हैं। इसलिए मेहनत करने के साथ जरूरी हो जाता हैं किस्मत का साथ। ओर इस किस्मत को पाने के लिए आज हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ ऐसे उपाय जिनको अपनाकर आप कम मेहनत में ही धन को अपनी ओर खींच लाते है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* कौड़ियों को रखें अपने पास


आकस्मिक धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले व्यक्ति, या अल्प समय में धनवान होने की कामना करने वाले व्यक्ति को सब से पहले सात साबुत कौड़ियां, एक मुट्ठी हरे मूंग लें, इन दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें। इस पोटली को बिना किसी से चर्चा करे किसी मंदिर की सीढियों पर चुप-चाप रख आएं। इस बात का भी ध्यान रखें की यह प्रयोग बुधवार के दिन ही करें।

attract money,astrology tips,jeevan mantra ,जीवन मंत्र

* दूध का गिलास रखें सिरहाने

एक गिलास गाय का दूध रविवार को सोते समय सिरहाने रखें। सुबह उठने के बाद नित्य कर्म से निवृत कर उस दूध के गिलास को किसी बबुल के पेड की जड़ में उड़ेल दें। याद रखें की यह प्रयोग रविवार की रात को ही करें। यह उपाय बुरी नज़र का प्रभाव खत्म करता है। नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नाश करता है। इस प्रयोग से सभी कार्यों में सफलता मिलने लगेगी और आर्थिक तंगी दूर होने लगेगी।

* पलंग पर बांधे चांदी की कील

सोमवार की रात को चंद्र उदय हो जाने के बाद अपनें पलंग के चारों कोनों में चाँदी की छोटी, छोटी कील ठोक दें। इस प्रयोग के द्वारा नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और आर्थिक भिड़ंत भी दूर होने लगती है।

* शिवलिंग पर चढाएं कच्चा दूध

प्रति सोमवार जल्दी उठ कर नित्य कर्म समाप्त कर के पास के किसी शिव मंदिर जा कर कच्चे दूध से शिवलिंग पर अभिषेक करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है और समस्त कष्ट नाश होने लगते हैं। यह एक अत्यंत सरल एवं चमत्कारिक उपाय है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com