कुत्ते के कानों का फडफडाना होता है अशुभ, जानें इससे जुड़ी और भी बातें

By: Ankur Sat, 02 Mar 2019 10:36:54

कुत्ते के कानों का फडफडाना होता है अशुभ, जानें इससे जुड़ी और भी बातें

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप कभी घर से बाहर निकलते है तो कुत्ते अजीब हरकतें करने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि कुत्ते आपको कुछ संकेत देना चाहते हैं। जी हाँ, शकुनशास्त्र में कुत्तों से जुड़े भी कुछ शुभ-अशुभ संकेत बताए गए हैं जो आपके भविष्य से जुड़े होते हैं। आज हम आपको कुत्तों से जुड़े उन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी जान पाएंगे कि आना वाला समय आपके लिए शुभ है या अशुभ। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

* जिस कुत्ते की पुंछ या कान कटे हों। ऐसा कुत्ता किसी यात्री के सामने आ जाए तो कार्य में असफलता निश्चित है।

astrology tips,astrology tips for dogs,dogs astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, कुत्ते का  फडफडाना, कुत्ते से जुड़े शकुन-अपशकुन, शुभ-अशुभ संकेत

* यदि कुत्ता अचानक धरती पर लगातार अपने सिर को रगडता है तो उस जगह भूमि में गडे हुए धन की सूचना देता है। किसी यात्रा पर जाते समय यदि रास्ते में सामने किसी कुत्ते को मुंह में पत्थर दबाए आता दिखाई दे या हड्डी का टुकडा मुंह में दबाए गुर्राता दिखाई दे तो यात्रा के दौरान कष्टों की संभावना रहती है। हल्दी या मांस से सने मुख वाला कुत्ता यदि घर में आकर भौंकता है तो स्वर्ण प्राप्ति का योग बनता है।

* यदि कोई कुत्ता जाते हुए व्यक्ति के साथ बाईं ओर चलता है तो उसे सुंदर स्त्री व धन मिलता है। यदि दाहिनी ओर चले तो चोरी से धन हानि की सूचना देता है। जिस कुत्ते की पुंछ या कान कटे हो। अगर ऐसा कुत्ता किसी यात्री के समाने आ जाए तो कार्य में असफलता मिलती है। वहीँ, यात्रा पर निकलते समय किसी व्यक्ति को कुत्ता अपने मुख में रोटी, पुड़ी या अन्य कोई खाद्य वस्तु खाता दिखे तो उसे धन का लाभ होता है।

* कहीं जाते समय यदि कुत्ता सामने आकर भौंकने लगे या कान फडफडाने लगे तो अशुभ माना जाता है। इस स्थिति में थोडी देर के लिए रूक जाना चाहिए।

astrology tips,astrology tips for dogs,dogs astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, कुत्ते का  फडफडाना, कुत्ते से जुड़े शकुन-अपशकुन, शुभ-अशुभ संकेत

* इनकी उपस्थिति के अलावा इनकी आवाज को भी जघन्य माना गया है। कहा जाता है ये जिसे देख लें उस पर कोई ना कोई बुरा संकट आने वाला होता है। श्वानों का देखना अमांगलिक समझा गया है, क्योंकि मृतात्माओं को इनकी दृष्टि से बचाने के लिए सावधान किया गया है।

* शकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ता यदि अचानक धरती पर अपना सिर रगड़े और यह क्रिया बार-बार करे तो उस स्थान पर गड़ा धन होने की संभावना होती है।

* अगर आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं और उसी दरमियान कोई कुत्ता आपके जूते लेकर भाग जाए तो निश्चित रूप से धन हानि होती है। वहीँ, यदि कुत्ता किसी के घर में बार-बार दीवार कुरेदता है तो उस घर में निश्चित रूप से चोरी होती है।

* यदि किसी रोगी के सामने कुत्ता अपनी पूंछ या ह्रदय स्थल बार-बार चाटे तो शकुन शास्त्र के अनुसार बहुत ही जल्दी उस रोगी की मृत्यु होने की संभावना रहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com