दशहरा 2019: रावण संहिता में बताए गए ये टोटके, बना देंगे आपको मालामाल

By: Ankur Fri, 04 Oct 2019 1:28:43

दशहरा 2019: रावण संहिता में बताए गए ये टोटके, बना देंगे आपको मालामाल

विजयादशमी का त्यौंहार आने को हैं जिसे रावण दहन के रूप में भी जाना जाता है और इस दिन रावण को जलाया जाता हैं जो बुरे के अंत होने का सन्देश देता हैं। रावण की सोच जरूर गलत थी लेकिन वह विद्वान भी था और इसलिए ही प्रभु श्रीराम ने लक्ष्मण को रावण से शिक्षा लेने भेजा था। रावण संहिता में रावण के विद्वान होने के सबूत मिलते हैं। इसी के साथ ही रावण संहिता के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपको मालामाल बना सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,ravan sanhita,ravan sanhita measures,tips to get money in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, रावण संहिता, रावण संहिता के उपाय, धन पाने के उपाय

पहला उपाय

सवा सौ ग्राम साबुत बासमती चावल और सवा सौ ग्राम ही मिश्री को एक सफेद रुमाल में बांध कर मां लक्ष्मी से अपने घर में स्थायी रूप से रहने की प्रार्थना करते हुए उनसे क्षमा मांगे। इसके बाद उक्त रुमाल को ले जाकर किसी साफ, शुद्ध एवं बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ध्यान रखें कि यह सामग्री किसी नाले या गंदी नहर में न बहाएं। नदी में ही बहाना उत्तम होगा। उक्त उपाय रावण संहिता का है।

दूसरा उपाय

किसी भी चौराहे पर खड़े होकर काली मिर्च के 5 दाने अपने सिर पर से 7 बार घुमाकर 4 दाने चारों दिशाओं में और एक दाना आकाश की ओर उछाल दें। इससे अवश्य ही अकस्मात् धन लाभ होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com