पर्स में रखे एक चुटकी भर चावल रोक सकतें है आपके अनचाहे खर्च, जाने कुछ और बातें
By: Ankur Tue, 26 Dec 2017 1:46:02
पर्स पुरुषों और महिलाओं के जरूरत की चीजों में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पर्स से भी कई वास्तु जुड़े हैं, जिनसे आपके पास धन आ भी सकता हैं और जा भी सकता हैं। तो आज हम आपको पर्स से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे कि आपके पर्स में कभी भी पेसे की कमी नहीं हो। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
* पर्स में रखें चावल :
शास्त्रों में अनाज और धन दोनों एक ही समान कहे गए है। अतः चावल का भी पर्स में रखने का महत्व है। यदि आप अपने पर्स में चुटकी भर चावल रखते है तो ये आपके अनचाहे खर्च को कम करता है।
* मां लक्ष्मी की तस्वीर :
यदि आप अपने पर्स में मां लक्ष्मी का छोटा फोटो रखते हैं तो इसका शुभ फल प्राप्त होता है। पर्स में मां लक्ष्मी का फोटो रखने से बरकत बनी रहती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता। मगर एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जैसे ही मां लक्ष्मी का फोटो खंडित या खराब हो उसे तुरंत बदल दें। खंडित हुई फोटो को नदी में प्रवाहित कर दें।
* बिल :
पर्स में कोई भी बकाया बिल या भुगतान से जुड़ी कोई भी रसीद अपने पर्स के भीतर न रखें। जो फिजूल की चीजें हों पर्स में उसे बाहर फेंकने में जरा भी देर न लगाएं, क्योंकि ये सभी चीजें आपके पर्स में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती हैं।
* पीपल का पत्ता :
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में पीपल का पत्ता रखना चाहिए, यह आर्थिक लाभ देता है। पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के बाद शुभ मुहूर्त देखकर इसे पर्स में नोटों के साथ ही रखिए। ऐसा करने से पर्स कभी खाली नहीं रहेगा, हमेशा नोटों से भरा रहेगा।
* लाल रंग का कागज :
यह एक असरकारक टोटके है, जिसका प्रभाव कभी खाली नहीं जाता। आप एक लाल रंग का कागज लीजिए और उस पर अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रख दीजिए। ऐसा करने से आपके इच्छा अवश्य पूरी होगी।
* शीशे का टुकड़ा :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पर्स में शीशे का टुकड़ा या फिर छोटा सा चाकू रखना चाहिए। यह भी आय में वृद्धि का प्रतीक होता है। इसके अलावा आप पर्स में ‘कौड़ी’ या फिर गोमती चक्र भी रख सकते हैं।
* अश्लील चित्र :
पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पर्स की बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।
* रुद्राक्ष पर्स में रखें :
यदि आप रुद्राक्ष अपने पर्स में रखें तो ये दरिद्रता को दूर कर धन वृद्धि में सहायक होता है। माता पिता या बुजर्गो से आशीर्वाद के रूप में मिले नोटों पर हल्दी या केसर का तिलक लगाकर सदैव अपने पास रखे। इससे आपके पास धन की वृद्धि होगी।
* पर्स में रखें चांदी का सिक्का :
यदि आपके पास कोई चांदी का सिक्का पड़ा हो तो इसे भी पर्स में रखने से धन लाभ होता है। चांदी का सिक्का या सोने का सिक्का पर्स में रखने से मां लक्ष्मी खुश होती है और धन की वर्षा करती है। परंतु ध्यान रहे की सोने या चांदी के सिक्के को पर्स में रखने से पूर्व इसे घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के चरणों में रखे।