रविवार के इन उपायों से प्रसन्न करें सूर्य देव को और पाए जीवन में खुशियाँ

By: Sandeep Sat, 24 Mar 2018 4:38:53

रविवार के इन उपायों से प्रसन्न करें सूर्य देव को और पाए जीवन में खुशियाँ

शास्त्रों में हर ग्रह किसी दैनिक वार से जुड़ा हुआ हैं। रविवार के दिन का स्वामी सूर्य हैं। रविवार सूर्य देव की पूजा का विशेष दिन है। अगर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सूर्य देव को प्रसन्न करने की अव्वाश्यकता होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ उपाय कि किस तरह से रविवार के दिन सूर्य देवता को खुश करें और जीवन में खुशियों का आगमन करे। तो आइये जानते है सूर्य देवता को प्रसन्न करने वाले उन उपायों के बारे में।

* स्नान का उपाय

यदि गोचर के दौरान आपको सूर्य के अशुभ फल मिल रहे हैं तो आप स्नान के पानी में खसखस या लाल रंग के फूल अथवा केसर डालकर स्नान करें। ये सभी वस्तुएं सूर्य देव से संबंधित हैं। इनसे आप सूर्य के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं साथ ही अनके रोगों से भी मुक्ति मिलती है।

* सूर्य के मंत्रों का जाप

सूर्य देव के मंत्रों का जाप करके भी आप इसके प्रकोप से बच सकते हैं। प्रतिदिन सूर्य देव के मंत्र – ऊं घूणि: सूर्य आदित्य: का जाप करें। सूर्य देव को समर्पित रविवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से सब दुख दूर हो जाते हैं। आप 10, 20 या 108 की संख्या में मंत्रों का जाप कर सकते हैं।

astrology tips for sunday,tips to impress lord sun ,रविवार के उपायों, प्रसन्न करें सूर्य देव को

* सूर्य देव का हवन करना

सूर्य की शांति के लिए आप हवन भी करवा सकते हैं। यदि सूर्य के गोचर के दौरान आपको अशुभ फल प्राप्त हो रहे हों तो सूर्य देव का हवन जरूर करवाएं।

* सूर्य यंत्र की स्थापना

आपको बाज़ार से तांबे का सूर्य यंत्र मिल जाएगा। आपको इसे अपने घर के पूजन स्थल में स्थापित करना है। रोज़ सूर्य यंत्र की पूजा करें और इसे धूप-दीप और नैवेद्य दें।

* सूर्य की वस्तुओं का दान


किसी भी ग्रह की शांति के लिए उससे संबंधित वस्तुओं का दान किया जाता है। सूर्य दोष को खत्म करने के लिए तांबा, गुड़, गेहूं, मसूर की दाल दान करनी चाहिए। रविवार और सूर्य संक्रांति के दिन इनका दान करने से विशेष फल मिलता है। सूर्य ग्रहण के दिन भी सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान करने से लाभ मिलता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com