पाना चाहते है हर कार्य में सफलता, संकट चतुर्थी के दिन आजमाकर देखें ये 4 उपाय
By: Ankur Thu, 24 Jan 2019 12:40:28
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त हो और इसके लिए वह किसी भी काम कि शुरुआत से पहले भगवान को याद करना नहीं भूलता हैं। हर शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणपति जी की पूजा की जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि संकट चतुर्थी अर्थात आज के दिन अगर गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किये जाए, तो आपको सभी कार्यों में सफलता मिलती है। इसलिए आज हम आपको संकट चतुर्थी के दिन किये जाने वाले इन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
* चतुर्थी के दिन पूजन के समय एक लाल कपड़े पर एक श्रीयंत्र रखा जाए और उसके बीच में एक सुपारी रखें तो इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं। धन प्राप्ति के लिए गणेश जी के साथ सुपारी का भी पूजन करें। उसके बाद इस कपड़े को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें।
* घर की तरक्की में दिक्कत आ रही है तो चतुर्थी के दिन घर के पूर्व व उत्तर दिशा में सुपारी रखें और उस सुपारी को चांदी के किसी पात्र में रखें। इससे रोज धूप जलाएं।
* मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए चतुर्थी के दाई सूंढ वाले गणपति की पूजा करें। साथ उन्हें 5-7 सुपारी अर्पित करें।
* कार्यक्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो गणेश जी के सामने दो इलायची और दो सुपारी रखें।
* घर में सकारात्मकता लाने के लिए पूजा स्थान पर एक सुपारी और एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रखें। साथ ही उसमें दक्षिणा भी रखें।