रुद्राक्ष दिलाएगा आपको जीवन में सफलता, राशिनुसार करें इसका चुनाव

By: Ankur Sat, 02 Mar 2019 10:41:29

रुद्राक्ष दिलाएगा आपको जीवन में सफलता, राशिनुसार करें इसका चुनाव

आपने अक्सर देखा होगा कि घर के बड़े पूजा-पाठ करते समय रुद्राक्ष की माला से जाप करते हैं, जिसे हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना गया हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि रुद्राक्ष को धारण करने से आपके जीवन में सकरात्मता का संचार होता है। जी हाँ, अगर आपकी राशि के अनुसार सही रुद्राक्ष को धारण किया जाए तो जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाते हुए शुभ फल की प्राप्ति होती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरह करें राशिनुसार रुद्राक्ष का चुनाव।

* मेष

मेष राशि वालों को तीनमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

* वृष

वृष राशि के जातकों के लिए छहमुखी रुद्राक्ष काफी लाभदायक माना जाता है।

astrology tips for rudraksha,sunsign astrology,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, रुद्राक्ष, रुद्राक्ष का महत्व, सफलता के उपाय, राशिनुसार रुद्राक्ष

* मिथुन

आपको चार मुखी, पांच मुखी और तेरह मुखी रुद्राक्ष प्राण प्रतिष्ठित एवं सिद्ध किया हुआ धारण करना चाहिए।

* कर्क

इस राशि के लिए दो मुखी रुद्राक्ष लाभकारी है।

* सिंह

इस राशि के जातकों को बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से सफलता प्राप्त होती है।

* कन्या

इस राशि के जातकों को गौरीशंकर रूद्राक्ष धारण करना अति लाभकारी होता है।

* तुला

इस राशि के जातक को सात मुखी एवं गणेश मुखी रुद्राक्ष धारण करना अति लाभकारी सिद्ध होता है।

astrology tips for rudraksha,sunsign astrology,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, रुद्राक्ष, रुद्राक्ष का महत्व, सफलता के उपाय, राशिनुसार रुद्राक्ष

* वृश्चिक

इस राशि के व्यक्ति यदि तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करे तो इन्हें जीवन में बहुत तरक्की मिलती है।

* धनु

धनु राशि के लिए पाँच मुखी रुद्राक्ष उपयोगी है।

* मकर

सौभाग्य वृद्धि हेतु चार मुखी, छः मुखी या चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

* कुंभ

इनके लिए सात और चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण का सुझाव दिया गया है।

* मीन

मीन राशि के जातक अगर पाँच मुखी रुद्राक्ष पहनें तो इनका भाग्योदय होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com