अपने पर्स के साथ करें ये ज्योतिषीय उपाय, कभी नहीं आएगी पैसों की कमी

By: Ankur Tue, 19 Feb 2019 1:48:29

अपने पर्स के साथ करें ये ज्योतिषीय उपाय, कभी नहीं आएगी पैसों की कमी

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह इतना कमाए कि अपने जीवन में सभी भौतिक सुखों का आनंद ले सकें और उसे कभी भी पैसों की कमी नहीं आए। जी हाँ, सभी अपने पर्स को भरे रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन आपको मेहनत के साथ-साथ पर्स से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय करने की भी आवश्यकता होती है जिसकी मदद से आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा और जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं आएगी। इसलिए आज हम आपको पर्स से जुड़े उन्हीं ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।

* कुबेर देवता की तस्वीर या कुबेर यंत्र अपने पर्स में हमेशा रखे जैसा की आप जानते होगे कुबेर देवता धन के देवता हैं और इनका एक चित्र भी आपके पर्स में होने से आपका धन बचा सकता हैं।

* खाने पीने की चीजें जैसे चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला अपने पर्स में नहीं रखें। पर्स में दवाईयां, कैप्सूल, टेबलेट रखना भी धन के लिए अशुभ होता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार यह नकारात्मक उर्जा बढ़ाने का काम करते हैं।

impress lord kuber,astrology tips,astrology tips for purse ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, पर्स से जुड़े ज्योतिषीय उपाय, धन के उपाय

* सबसे पहली बात तो यह है कि आपका पर्स फटा हुआ नहीं होना चाहिए। फटा हुआ पर्स आर्थिक नुकसान करने वाला माना जाता है। इसीलिए पर्स फटे तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए।

* लाल पेन या कलम से एक प्लेन पेपर पर सूर्य यंत्र बना कर अपनी वॉलेट या पर्स में रख ले,ऐसा इसलिए क्यूंकि सूर्ये को सभी ग्रहो का राजा माना जाता हैं जो प्रतिकूल गृह दोष को कम कर के आपके अथिक खर्च को बचाता हैं।

* पर्स का संबंध धन है न कि कागजातों से। इसलिए अपने पर्स में धन रखें। बहुत से लोग पुराने रसीद, बिल भी पर्स में रखे रहते हैं। इनसे पर्स में धन का ठहराव कम हो जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है इसलिए इन्हें पर्स में जमा करके न रखें।

impress lord kuber,astrology tips,astrology tips for purse ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, पर्स से जुड़े ज्योतिषीय उपाय, धन के उपाय

* कोशिश करे की हमेशा एक न एक नोट हमेशा अपने पर्स में रखे क्यूंकि खाली वॉलेट नकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करता हैं जो आप को कंगाल भी बना सकता हैं।

* पर्स में चुटकी भर चावल रखने से बेवजह पैसे खर्च नहीं होते, पर्स में रुपए कभी भी मोड़ कर न रखें, पर्स में शीशा और छोटा चाकू अवश्य रखें, पर्स में रुपए पैसे जहां रखते हों वहां कौड़ी या गोमती चक्र अवश्य रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com