स्वाद के साथ किस्मत भी निखारता है नींबू, जानें इसके कारगर ज्योतिषीय उपाय

By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 12:57:23

स्वाद के साथ किस्मत भी निखारता है नींबू, जानें इसके कारगर ज्योतिषीय उपाय

नींबू को हमारे आहार का अभिन्न अंग माना जाता हैं जो स्वाद में निखार लाने का काम करता है और उसे बेहतरीन बनाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि यही नींबू आपकी किस्मत में भी निखार ला सकता हैं। जी हाँ, नींबू का ज्योतिषीय महत्व भी माना जाता है जिसके अनुसार इससे जुड़े ज्योतिषीय उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं और आपको हर कदम पर सफलता दिला सकते हैं। तो आइये जानते है नींबू के उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जिनकी मदद से आप अपनी जिंदगी संवार सकते हैं।

* भाग्योदय के लिए

भाग्योदय के लिए सिर पर से निम्बू को 11 बार वार ले और अब इसे काटकर एक निम्बू अपनी दाई तरह और दूसरा बायीं तरफ फेंक दे।

astrology tips for lemon,Lemon,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोने-टोटके, नींबू के टोटके, नींबू के ज्योतिषीय उपाय, नींबू से सफलता

* बीमारी से छुटकारा पाने के लिए

लम्बे समय से घर में कोई बीमार चल रहा है तो इसके लिए तीन निम्बू ले अब इनमे से एक को लाल, एक को काला और तीसरे को नीला रंग कर दे। अब तीनो निम्बू को एक एक करके रोगी के उर से वार ले अब इन्हें बहते हुए पानी में बहा दे। ऐसा करने से रोगी की समस्या दूर हो जाएगी। .
* बुरी नजर को दूर करने के लिए

बुरी नजर को दूर करने के लिए एक निम्बू को काट ले और इसके साथ हरी मिर्च भी एक धागे में लगा दे। अब इसे घर के बाहर या ऑफिस के दरवाजे के बाहर लगा ले। यह बुरी नजर को दूर करने का एक अचूक उपाय है।

astrology tips for lemon,Lemon,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोने-टोटके, नींबू के टोटके, नींबू के ज्योतिषीय उपाय, नींबू से सफलता

* कार्य की सफलता के लिए

कार्य की सफलता के लिए निम्बू बहुत अच्छा उपाय है। इसके लिए एक निम्बू को ले अब इसमें 4 लोंग लगा दे और फिर इसे लेकर मन्दिर में जाये और वहां पर अपनी इच्छा को मन में रखते हुए मन्दिर में रख दे। इससे कार्य की सफलता होना तय है।

* पैसे में वृद्धि के लिए

पैसे की वृद्धि के लिए निम्बू को अपने ऊपर 21 बार वार ले और चौराहे पर जाकर उसे अपने पीछे की तरफ फेंक दे और बाद में पीछे मुड़कर न देखे और वहां से चले जाये। ऐसा करने से पैसो में वृद्धि हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com