Basant Panchmi 2019: पाना चाहते है जीवन में तरक्की तो बसंत पंचमी के दिन राशि के अनुसार करे ये उपाय

By: Ankur Thu, 07 Feb 2019 5:41:14

Basant Panchmi 2019: पाना चाहते है जीवन में तरक्की तो बसंत पंचमी के दिन राशि के अनुसार करे ये उपाय

माघ शुक्ल पंचमी का दिन पूरे भारत देश में बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बुद्धि और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को समर्पित होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने माँ सरस्वती को वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन उनकी आराधना की जाएगी, तभी सेइस दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है और बुद्धि और ज्ञान का वरदान माँगा जाता है। अगर आप भी ज्ञान पाना चाहते है और जीवन में तरक्की करना चाहते है, तो बसंत पंचमी के दिन हमारे द्वारा बताए जा रहे इन उपायों को राशि के अनुसार जरूर करना चाहिए।

* मेष राशि

मेष राशि के लोग लाल रंग की कलम मां सरस्वती को चढ़ाएं। इससे एकाग्रता बढ़ेगी।

* वृष राशि

चीज़ों को समझने और लम्बे समय तक याद रख पाने में समस्या होती है अतः इसको बेहतर करने के लिए हरे रंग की कलम माँ सरस्वती को अर्पित करें।

basant panchami,astrology tips ,बसंत पंचमी 2019, बसंत पंचमी, माँ सरस्वती की पूजा, ज्योतिष उपाय, राशिनुसार उपाय

* मिथुन राशि

मां को सफ़ेद अथवा पारदर्शी कलम अर्पित करने से निर्णयों को लेकर भ्रम का शिकार नहीं होंगे।

* कर्क राशि

लाल रंग की कलम अर्पित करेंगे तो शिक्षा में बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

* सिंह राशि


मां को पीले रंग की कलम अर्पित करने से शिक्षा और विद्या बेहतर होगी।

* वृश्चिक राशि

अक्सर इस राशी के लोग शिक्षा और करियर में करना कुछ चाहते हैं और हो कुछ और जाता है। इसको बेहतर करने के लिए इनको मां को पीले रंग की कलम अर्पित करना चाहिए।

* धनु राशि

जीवन के प्रारंभिक दौर की समस्याओं के कारण इस राशी के जातकों को मनचाही शिक्षा नहीं मिल पाती हालांकि ये अपना करियर ठीक कर ले जाते हैं। मां को लाल रंग की कलम अर्पित करने से इस समस्या से निजात मिलती है।

basant panchami,astrology tips ,बसंत पंचमी 2019, बसंत पंचमी, माँ सरस्वती की पूजा, ज्योतिष उपाय, राशिनुसार उपाय

* मकर राशि

कई काम करने के चक्कर में मामला बिगड़ जाता है। लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए इनको सफ़ेद या पारदर्शी कलम मां को समर्पित करना चाहिए।

* कुम्भ राशि

बुद्धि बहुत तेज और अच्छी होती है पर करियर में लापरवाह होने के कारण उस जगह नहीं पहुंच पाते जहां उन्हें पहुंचना चाहिए। इसके लिए हरे रंग की कलम अर्पित करना उत्तम होगा।

* मीन राशि


शिक्षा और प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम के लिए मां को सफ़ेद कलम अर्पित करें।

* कन्या राशि


इस राशी के जातकों को मां को नीले रंग की कलम चढ़ाना चाहिए। इससे अतिविश्वास को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

* तुला राशि

इस राशी के लोग दिखावा और ग्लैमर में इतनी जल्दी फंस जाते हैं कि बाकी चीज़ों में ध्यान नहीं देते। इससे निपटने के लिए इनको काले रंग या नीले रंग की कलम मां को अर्पित करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com