मांगलिक दोष डालता है शादी में व्यवधान, इसके निवारण हेतु करें ये उपाय

By: Ankur Fri, 29 Mar 2019 3:43:35

मांगलिक दोष डालता है शादी में व्यवधान, इसके निवारण हेतु करें ये उपाय

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कभी किसी की शादी की बात की जाती है तो देखा जाता है कि उनकी कुंडली में मांगलिक दोष तो नहीं हैं क्योंकि मान्यता है मांगलिक दोष के चलते शादी के बाद कई परेशानियाँ उत्पन्न होती हैं। ऐसे में कुंडली में उपस्थित मांगलिक दोष के चलते व्यक्ति की शादी में व्यवधान खड़े हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको मांगलिक दोष के निवारण से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे है। आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* मंगल दोष से पीड़ित जातक को छोटे भाई बहनों का ख्याल रखना चाहिए। धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर ले कर उसका टीका माथे पर लगाने से हनुमान मंगल दोष को नष्ट कर देते हैं।

mangal dosh,astrology remedies,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोने-टोटके, मांगलिक दोष, मांगलिक दोष के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

* लाल रंग को देखें पर उस रंग के वस्त्र न पहनें। क्रोध कम करें। अधिक काम वासना से अलग रहें। सकारात्मक सोच को और भी ज्यादा बेहतर बनाएं। संयमित जीवन रखें। मंगलवार को एक समय भोजन। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

* आप रोज़ाना या विशेष तौर पर मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं। इसके अलावा अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। समय-समय पर पौधे को पानी देना ना भूलें।

* यदि वर मांगलिक है और कन्या मांगलिक नहीं तो विवाह के समय वर जब वधू के साथ फेरे ले रहा हो तब पहले तुलसी के साथ फेरे ले ले इससे मंगल दोष तुलसी पर चला जाता है और वैवाहिक जीवन में मंगल बाधक नहीं बनता है।इसी प्रकार अगर कन्या मांगलिक है और वर मांगलिक नहीं है तो फेरे से पूर्व भगवान विष्णु के साथ अथवा केले के पेड़ के साथ कन्या के फेरे लगवा देने चाहिए।

mangal dosh,astrology remedies,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोने-टोटके, मांगलिक दोष, मांगलिक दोष के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

* देवियों में मंगल गौरी की कृपा से मंगल दोष कम होता है अत: शुक्रवार को माँ मंगला गौरी की आराधना करे। भगवान शिव के चमत्कारी महामृत्युजय मंत्र का जाप करना भी दोष को कम करने के समान है।

* आटे को लोई में गुड रखकर सफेद गाय को यह खिलाये। मंगल चन्द्रिका स्तोत्र एक शक्तिशाली मंगल दोष कम करने का पाठ है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com