इन 10 आसान उपायों से दूर करें मांगलिक दोष

By: Ankur Mundra Wed, 11 Mar 2020 07:03:58

इन 10 आसान उपायों से दूर करें मांगलिक दोष

आपने अक्सर कई बार सुना होगा कि किसी लड़के या लड़की की मांगलिक दोष की वजह से शादी नहीं हो पा रही हैं। व्यक्ति की जन्मकुंडली में मंगल लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में से किसी भी एक भाव में है तो मांगलिक दोष के योग बनते हैं। ऐसे में माना जाता है कि 'मांगलिक दोष' वाले जातक की पूजा वर अथवा कन्या का विवाह किसी 'मांगलिक दोष' वाले जातक से ही होना आवश्यक है। आज हम आपके लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से मांगलिक दोष से छुटकारा पाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,manglik dosh,manglik dosh measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मांगलिक दोष,मांगलिक दोष से छुटकारा

- प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए।

- सफेद सुरमा 43 दिन तक लगाना चाहिए।

- नीम के पेड़ की पूजा करना चाहिए।

- गुड़ खाना और खिलाना चाहिए।

- क्रोध पर काबू और चरित्र को उत्तम रखना चाहिए।

- मांस और मदिरा से दूर रहें।

- भाई-बहन और पत्नी से संबंध अच्छे रखें।

- पेट और खून को साफ रखें।

- मंगलनाथ उज्जैन में भात पूजा कराएं।

- विवाह नहीं हुआ है तो पहले कुंभ विवाह करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com