गणेश जी की कृपा बरसाएंगे बुधवार को किए गए ये 10 काम

By: Ankur Mundra Wed, 17 June 2020 10:15:26

गणेश जी की कृपा बरसाएंगे बुधवार को किए गए ये 10 काम

आज बुधवार हैं जो कि गणपति जी को समर्पित हैं और आज के दिन गणेश जी की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं। आज के दिन की गई गणपति जी की भक्ति सभी कष्टों को हरने का काम करती हैं और आपके सभी दुख-दर्दों हारती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है जो गणेश जी की कृपा बरसाएंगे एवं आपको आर्थि‍क लाभ के साथ उन्नति भी देंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो लगातार 7 बुधवार तक गणेश जी को गुड़ का भोग चढ़ाएं लगाएं। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,wednesday measures,lord ganesha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, बुधवार के उपाय, गणेश जी के उपाय

- जॉब में दिक्कतें आ रही हैं तो लगातार 7 बुधवार गणेश जी को रुद्राक्ष अर्पण करें। इससे आपकी समस्या दूर होगी।

- घर में सुख-शांति बरकरार रखने के लिए गणेश मंदिर में हरी सब्जी या हरी मूंग का दान करें। इससे लाभ होगा।

- बुधवार के दिन श्रीगणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से लाभ मिलेगा। साथ ही गणेशजी को मोदक, दूर्वा, सिंदूर या मूंग के लड्डू चढ़ाएं।

- बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें। साथ ही आशीर्वाद के रूप में उनसे कुछ पैसे लेकर पूजा के स्थान पर रख दें और धूपबत्ती दिखाएं। फिर इसे हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,wednesday measures,lord ganesha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, बुधवार के उपाय, गणेश जी के उपाय

- बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शकर मिलाकर गाय को खिलाएं। इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है।

- लगातार 7 बुधवार सफेद गाय को हरी घास खिलाने से तरक्की होती है। साथ ही इससे घर में धन-धान्य की वृद्धि भी होगी।

- जिनके पास पैसे नहीं टिकते हैं उन्हें लगातार सात बुधवार गणेश जी को पान सुपारी चढ़ाना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।

- भगवान शनि देव और गणेश दोनों देवताओ को शमी का वृक्ष अति प्रिय है। यदि आप शमी की पूजा करेंगे तो गणेश जी भी जल्दी खुश होंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com