Navratri 2019: नवरात्रि के शेष दिनों में आजमाए ये उपाय, पाए परेशानियों से छुटकारा

By: Ankur Fri, 04 Oct 2019 00:13:39

Navratri 2019: नवरात्रि के शेष दिनों में आजमाए ये उपाय, पाए परेशानियों से छुटकारा

नवरात्रि के ये 9 दिन बहुत शुभ माने जाते हैं और इन दिनों में मातारानी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती हैं। नवरात्रि के दिन इतने पावन माने जाते हैं कि आप किसी भी नए काम की शुरुआत नवरात्रि में कर सकते हैं। इन पावन दिनों में किए जाने वाले उपाय सिद्ध होते हैं और प्रभावी फल देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें नवरात्रि में कर आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- जिन लड़कियों की शादी में बाधाएं आ रही हैं, वे नवरात्रि की नवम तिथि पर एक लाल साडी, हल्दी, सिंदूर और मेहंदी माँ दुर्गा (Durga Mata) को चढ़ाएं। ये उपाय गुप्त रूप से करें, किसी को बताए नहीं।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri,navratri 2019,home remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्रि, नवरात्रि के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

- नवरात्रि में सप्तमी तिथि को व्रत रखें और केले का पौधा किसी मंदिर (Temple) में लगाएं।

- नवरात्रि में अष्टमी तिथि या नवमी तिथि पर घर में कन्याओं को भोजन कराएं। साथ ही दक्षिणा में कोई उपहार (Gift) दें।

- नवरात्र के दौरान कुछ भी काले रंग (Black) का पहनने से बचें क्योंकि ये आपको और ज्यादा खर्चीला बना देगा।

- माँ दुर्गा को धुनि की खुशबू बहुत पसंद हैं। नवरात्र (Navratri) में सुबह-शाम लोबान, गूगल में चन्दन पाउडर मिलाएं और गोबर के कंडों को जलाकर घर में धूनी अवश्य करें।

- सभी तरह की समस्याओं (Problem) को दूर करने के लिए नवरात्र में देवी के सामने अखंड दीपक जलाएं। अखंड दीपक यानी दीपक पुरे नौ दिन जलते रहना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com