Navratri 2019: इन नौ दिनों में करें ये 4 उपाय, मिलेगा जीवन की समस्याओं से छुटकारा
By: Ankur Tue, 01 Oct 2019 10:49:13
मातारानी का पावन पर्व नवरात्रि (Navratri) अपने साथ आस्था का माहौल और जीवन में खुशियां लेकर आता हैं। सभी भक्तगण मातारानी का आशीर्वाद (Blessing) पाने की कामना करते हैं और पूरे नौ दिन आस्थापूर्वक (Faith) भक्ति करते हैं। सभी भक्त चाहते है कि मातारनी उनके जीवन के सभी दुखों को दूर करें और खुशियों का आगमन हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय (Measures) लेकर आए है जिनकी मदद से मातारानी प्रसन्न होगी और जीवन की सभी समस्याओं का हल प्राप्त होगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
शादीशुदा जिंदगी में खुशियां लाने के लिए
शादीशुदा जिंदगी (Married Life) में अनबन होती रहती है तो नवरात्र में प्रतिदिन नीचे लिखे मंत्र का जाप करते हुए 108 बार अग्नि में घी की आहुतियां दें। इससे यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा। रोज सुबह पूजा (Worship) के दौरान इस मंत्र का 21 बार वाचन करें। यदि संभव हो तो अपने जीवनसाथी से भी इस मंत्र का जाप करने के लिए कहें- "सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।। "
विवाह में हो रही देरी के लिए
भगवान शिव (Lord Shiva) से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। नवरात्र में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद ऊ नम: शिवायक का 3, 5 अथवा 10 माला जाप करें।
नौकरी पाने के लिए
“ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा” मंत्र (Mantra) का 31 बार जाप करें। इसे लगातार नवरात्र के नौ दिन करना है। इंटरव्यू तथा अन्य कार्यों में सफलता मिलेगी।
अपने साथी का प्यार पाने के लिए
अपने साथी की पसंद के मुताबिक कोई ज्वैलरी, कपड़ा, पर्स कुछ भी खरीद लें। फिर रात को इसे अपने साथ रखकर सोएं। अगले दिन इसे गिफ्ट (Gift) कराकर अपने साथी को दे दें। आपको अपने मनपसंद साथी का प्यार मिलेगा।