आपकी किस्मत बदल सकते है धातुओं से बने कछुए, जानें कौनसा रहेगा आपके लिए शुभ
By: Ankur Thu, 07 Mar 2019 3:59:18
हमारे जीवन को सुचारू रूप से चलाने में वास्तु और फेंगशुई का बड़ा महत्व माना जाता हैं और इनमें बताई गई बातें जीवन में सकारात्मकता लेकर आती हैं। इसी तरह वास्तु और फेंगशुई में कछुए को घर में रखना शुभ माना गया हैं। जी हाँ, कुछ ख़ास धातु से बने कछुए जीवन से नकारात्मकता को दूर करते हैं और आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ती करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए विशेष जानकारी लेकर आए है जिसके अनुसार हम आपको बताएँगे कि किस धातु से बने कछुए आपके लिए शुभ रहेंगे। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* आजकल बच्चों के साथ-साथ बड़े भी अपनी नौकरी में तरक्की पाने के लिए आए दिन परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं, ऐसे में पीतल का बना कछुआ आपको सफलता पाने में सहायता करेगा।
* यदि आपको बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है तो मैटल का कछुआ रखने से आपको लाभ होगा और आपकी आय के मार्ग प्रशस्त होंगें।
* अगर आपने नया व्यापार चालू किया है तो नई दुकान में चांदी का बना कछुआ रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यापार को किसी की बुरी नजर भी नहीं लगाती है।
* एक ख़ास प्रकार का कछुआ जिसकी पीठ पर बच्चे कछुए भी हों, उसे संतान प्राप्ति के लिए ख़ास माना जाता है। जिस घर में संतान ना हो या जो दंपत्ति संतान सुख से वंचित हों, उन्हें इस प्रकार का कछुआ अपने घर में रखना चाहिए।
* यदि घर के सदस्यों में आए दिन लड़ाई-झगडे होते रहते हैं तो घर में 2 कछुओं का जोड़ा रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच चल रही अनबन ख़त्म हो जाएगी और प्यार बढेगा।
* इसके अलावा कछुआ धन प्राप्ति का भी सूचक माना गया है। यदि किसी को धन संबंधी परेशानी हो, तो उसे क्रिस्टल वाला कछुआ लाना चाहिए। इसे वह अपने कार्यस्थल या तिजोरी में भी रख सकते हैं।
* अगर घर में आए दिन किसी न किसी तरह की बीमारियां होती रहती है तो इससे बचने के लिए घर में मिटटी का बना कछुआ रखना सबसे अच्छा माना जाता है।