बुरे समय की शुरुआत का अंदेशा देते है ये संकेत, जानें और संभलकर रहें
By: Ankur Fri, 01 Feb 2019 11:09:44
आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा 'कल किसने देखा' और आपने भी कभी न कभी बोला ही होगा। लेकिन कभी-कभार ऐसा होता है जिससे हमें आने वाले समय के शुभ-अशुभ होने का अंदेशा मिल जाता हैं। जी हाँ, रोजमर्रा के जीवन में कुछ अनचाही घटनाएं होने लगें तो समझ जाएं उसमें छुपे हैं दुर्भाग्य के संकेत। आज हम आपको गरुड़ पुराण में बताई गई उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले बुरे समय का संकेत देती हैं। तो आइये जानते है इन संकेतों के बारे में।
* पुरानी मान्यता के अनुसार यदि घर में कोई मुसीबत आने वाली हो तो इसका असर सबसे पहले घर में लगे तुलसी के पौधे पर होता है। तुलसी का पौधा बिलकुल सूख जता है जिसे घर में मुसीबत, दरिद्रता आने के संकेत माना जाता है।
* बार-बार दूध का उबल कर जमीन पर बह जाना।
* कोई पारिवारिक सदस्य अस्वस्थ रहने लगे, लाख प्रयत्न करने पर भी आराम न आए तो समझ लेना चाहिए ये फूटे भाग्य का संकेत है।
* घर को जितना भी साफ कर लें, फिर भी गंदगी रहती है तो समझ लें लक्ष्मी कि नाराजगी होने वाली है।
* नमकीन प्रदार्थों में काली चींटियों का पड़ जाना। बुरे समय का संकेत प्रकट करता हैं।
* घर के पालतू पशुओं की बेवजह या समय से पहले मृत्यु हो जाना।
* घर में पड़े हुए कांच या चीनि मिट्टी के बर्तनों का बार-बार तड़क कर टूट जाना।
* टॉइलेट या वाशरूम नियमित साफ करने के बावजूद भी घर में दुर्गंध का फैलना।
* घर में अचानक से घड़ियों का चलते-चलते बंद हो जाना।