विवाह में हो रही है अकारण देरी, ले इन सरल ज्योतिष उपायों की मदद
By: Ankur Thu, 25 Apr 2019 6:26:29
विवाह किसी भी व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा होता हैं जो उनके पूरे जीवनयापन का सहारा बनता हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिनके विवाह में अकारण ही देरी होती है और शादी में व्यवधान उत्पन्न होते हैं। ऐसे में व्यक्ति को ज्योतिषीय उपायों की मदद लेने की जरूरत होती है ताकि इस अड़चन को दूर कर शादी के योग बनाए जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जो आपकी इस परेशानी का हल निकालेंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
* विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हों उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या कबाड़ का सामान कभी भी नहीं रखना चाहिए।
* यदि विवाह के पूर्व लड़का-लड़की मिलना चाहें तो वह इस प्रकार बैठे कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो।
* कन्या सफेद खरगोश को पाले तथा अपने हाथ से उसे भोजन के रूप में कुछ दे।
* शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। यह प्रयोग तब तक करते रहना है जब तक कि विवाह न हो जाय।
* कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और यदि वहाँ पर दुल्हन को मेहँदी लग रही हो तो अविवाहित कन्या कुछ मेहँदी उस दुल्हन के हाथ से लगवा ले इससे विवाह का मार्ग शीघ्र प्रशस्त होता है।
* विवाह वार्ता के लिए घर आए अतिथियों को इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुख घर में अंदर की ओर हो, उन्हें द्वार दिखाई न दे।
* कन्या के विवाह की चर्चा करने उसके घर के लोग जब भी किसी के यहाँ जायें तो कन्या खुले बालों से,लाल वस्त्र धारण कर हँसते हुए उन्हें कोई मिष्ठान खिला कर विदा करे। विवाह की चर्चा सफल होगी।
* पूर्णिमा को वट वृक्ष की 108 परिक्रमा देने से भी विवाह बाधा दूर होती है।
* गुरूवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करने से विवाह बाधा दूर होती है।