ज्योतिषीय उपायों में बताया गया है राई का महत्व, दूर कर सकती है जीवन की सभी परेशानियाँ
By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 4:57:18
हर व्यक्ति की कामना होती है कि अपने जीवन को आरामदायक और उन्नत बनाया जाए। जी हाँ, सभी लोग अपने जीवन में सकारात्मकता की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना करते हैं। इसके लिए ज्योतिष में कई उपाय भी बताए गए हैं जो आपकी कई समस्याओं का निवारण कर सकते है। आज हम आपको राय से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आपके जीवन की सभी परेशानियों को बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
* भूत-प्रेत से दूरी
अगर किसी व्यक्ति पर भूत, प्रेत आदि हैं तो सरसों के कुछ दाने उसके ऊपर से उसार (वार) कर जला दें, सभी नकारात्मक शक्तियों का असर खत्म हो जाएगा।
* व्यापर में वृद्धि
तीन अलग-अलग छोटे बर्तनों में तिल, साबुत धनिया तथा साबुत नमक मिलाकर अपने व्यापार स्थल पर रख दें। इससे व्यापार में वृद्धि होने लगेगी और ग्राहकी में साफ असर दिखने लगेगा।
* दुर्भाग्य दूर करने हेतु
एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता रोग नष्ट हो जाते हैं।
* नजर उतारना
बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च को लेकर नजर से पीड़ित बच्चे के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें। ध्यान रहे ये क्रिया करते समय किसी की भी टोक नहीं होनी चाहिए। समस्त कार्य बाएं हाथ से करना चाहिए। आग के लिए लकड़ी देसी आम की होनी चाहिए।
* चिड़चिढ़ापन दूर करें
यदि व्यक्ति चिड़चिढ़ा हो रहा है तथा बात बात पर गुस्सा हो रहा है तो उसके ऊपर से राई मिर्ची उसार कर जला दें। तथा पीड़ित व्यक्ति को उसे देखते रहने के लिए कहें।
* काम बनने के लिए ये करें
यदि आप गुरुवार को घर से किसी काम के लिए जा रहे हैं तो गुरुवार के दिन राई का दान करें। ऐसा करने से आपका पूरा दिन शुभ रहता है। आप घर से जिस भी काम के लिए जाएंगे आपका वह काम अवश्य बनेगा।