कुंभ राशिफल 5 फरवरी: कामकाज में बाधाएं यथावत बनी रहेंगी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 Feb 2020 08:05:59
कामकाज में बाधाएं यथावत बनी रहेंगी। काम इतना अधिक है कि उनको समय पर पूरा कर ही नहीं पाएंगे। इन दिनों आपकी व्यस्तता लगातार बढ़ रही है, आपको तकनीकी लोगों का और अन्य लोगों का सहयोग आवश्यक हो गया है। अपने से छोटे लोगों को कुछ काम देने और उन्हें आजमाने में दिक्कत नहीं है। आर्थिक दृष्टि से थोड़ा सतर्क होकर चलें। किए हुए खर्चे को वसूल कर पाने में आज भी दिक्कत आएगी। ऋण प्रबंध की आवश्यकता पड़ सकती है। स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक ध्यान रखें। पाचनतंत्र के विकार परेशान करेंगे। संधिवात की भी समस्या हो सकती है। संतान के किसी कामकाज को लेकर मन ही मन नाराज रहेंगे। संतान की पढ़ाई-लिखाई या व्यवसाय के लिए भी दिन अच्छा नहीं है। अधिक पूजा-पाठ की आवश्यकता है।