कुंभ राशिफल 19 फरवरी: लाभ की मात्रा अचानक बढ़ेगी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Feb 2020 07:17:31
आज आपकी लोकप्रियता का दिन है। किसी किए हुए काम का अच्छा परिणाम आ सकता है और लाभ की मात्रा अचानक बढ़ेगी। कोई महत्वपूर्ण काम बनता-बनता बिगड़ सकता है, आपने कोई वार्ता कौशल में कमी रखी तो परेशानी हो सकती है। नौकरी करते हैं तो स्थितियां कठिन होने के बाद भी आप अपना काम बना लेंगे। व्यापार या व्यवसाय में कोई नया कदम उठा सकते हैं। बाहरी शहरों से लाभ मिल सकता है। यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है। पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने की योजना बन सकती है। संतान को लेकर या सहयोगियों को लेकर मन ही मन पीड़ा रहेगी। खानपान का अत्यधिक ध्यान रखें। संधिवात या पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं। कुटुम्ब के लोगों के व्यवहार से मन में निराशा रहेगी।
19 फरवरी राशिफल : इन 7 राशि वालों के लिए विशेष रहेगा आज का दिन
इन उपायों से समाप्त होगा कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव
घडी से जुड़ा हैं आपकी किस्मत का रिश्ता, जानें कैसे