अक्षय तृतीया पर किन चीजों में निवेश हो सकता है घाटे का सौदा, जाने राशि अनुसार

By: Kratika Wed, 18 Apr 2018 2:43:21

अक्षय तृतीया पर किन चीजों में निवेश हो सकता है घाटे का सौदा, जाने राशि अनुसार

आखा तीज अर्थात षड्दियों का अबूझ सावा जिसके चलते इस दिन लोग खरीददारी भी करते हैं। इस दिन के शुभ होने के कारण लोग इस दिन कई चीजों में निवेश भी करते हैं ताकि फायदा मिले। लेकिन अगर यह निवेश राशि के अनुसार किया जाये तो अच्छा हैं अन्यथा नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं राशि के अनुसार वो चीजें जिनमें आखा तीज पर निवेश करने से आपको घाटा उठाना पड़ सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस राशि के जातकों को किन चीजों में निवेश से बचना चाहिए।

akshay tritiya,akha teej,astrology astrology tips ,अक्षय तृतीया

* मेष राशि : इस राशि वालों को इस समय शेयर, केमिकल, चमड़ा, लोहे से संबंधी काम में निवेश करने से बचना चाहिए।

* वृषभ राशि : जमीन, खनिज, कोयला, सोना, स्टील, चमड़ा, लकड़ी, वाहन, विदेशी दवाइयां आदि में निवेश से बचें।

* मिथुन राशि
: चांदी, लोहा, जमीन, सेंट, केबल तार, वाहन, दवाई, पानी से संबंधित पदार्थ में निवेश से बचने का प्रयास करें।

* कर्क राशि : जमीन, प्लाट, मकान, दुकान, फर्टीलाईजर्स, सीमेंट, विदेशी दवाई कंपनियों में निवेश के पहले सावधान रहें।

akshay tritiya,akha teej,astrology astrology tips ,अक्षय तृतीया

* सिंह राशि : वर्तमान राहु का गोचर द्वादश होने से शेयर एवं वायदा बाजार में निवेश बिल्कुल न करें।

* कन्या राशि : जमीन, चांदी, सीमेंट, ट्रांसपोर्ट, पशुओं में निवेश से बचें। वायदा बाजार में अच्छी सलाह के बाद ही निवेश करें।

* तुला राशि : जमीन, मकान, खेती, खेती संबधी उपकरण आदि में निवेश करने से बचें। वर्तमान में शेयर एवं वायदा बाजार में अभी निवेश न करें।

* वृश्चिक राशि : वर्तमान समय में शनि की साढ़ेसाती होने से शेयर, केमिकल, लोहा, चमड़ा, सोना, चांदी, स्टील, लकडी, लोहे के उपकरण व तेल में निवेश बिल्कुल न करें।

akshay tritiya,akha teej,astrology astrology tips ,अक्षय तृतीया

* धनु राशि : जमीन, मकान, सीमेंट में निवेश करने से हानि होने की संभावना है। वर्तमान में शनि की साढ़े साती होने से जोखिमपूर्ण निवेश से बचें।

* मकर राशि : शनि की साढ़ेसाती होने से शेयर आदि में निवेश से बचें।

* कुंभ राशि : रत्न, पीतल, अनाज, वस्त्र, जमीन, मकान, सीमेंट, सोना, चांदी, शेयर आदि में निवेश करने से बचें।

* मीन राशि : सीमेंट, लोहे के व्यापार या उसमें निवेश करने से हानि होने की संभावना है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com