देवताओं की कृपा प्राप्त करने का सर्वश्रेष्ठ दिन सोमवती अमावस्या, आज करें राशिनुसार ये उपाय

By: Ankur Mon, 03 June 2019 07:39:24

देवताओं की कृपा प्राप्त करने का सर्वश्रेष्ठ दिन सोमवती अमावस्या, आज करें राशिनुसार ये उपाय

आज सोमवार और अमावस्या का मेल हुआ हैं जिसे सोमवती अमावस्या के तौर पर जाना जाता हैं। सोमवती अमावस्या का महत्व शास्त्रों में बताया गया हैं जिसके अनुसार आज का दिन देवताओं की कृपा प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता हैं। जी हाँ, आज के दिन किए गए उपाय देवताओं का आशीर्वाद दिलाते हैं और जीवन में आ रही सभी बाधाओं से मुक्ति प्राप्त होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए राशिनुसार सोमवती अमावस्या के दिन किए जाने वाले उपायों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेष राशि
मेष राशि के लोग केले का दान किसी गरीब को करें। इस राशि के पुरुष अपनी पत्नी या माता को लाल साड़ी उपहार में दें और उनसे छोटे बच्चों को मिठाई का दान करवाएं।

वृषभ राशि
निर्धन को अन्न का दान करें। सफेद कपड़े पहनें और किसी सुहागिन को सुहाग का सामान दान करें।

मिथुन राशि
हरे कपड़े पहनें और गाय को घास खिलाएं। दस साल से छोटी कन्या को मिठाई का दान करें और गणेश मंदिर जाकर पूजा करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,somavati amavasya,astrology measures of somavati amavasya,measures according to zodiac sign ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, सोमवती अमावस्या, सोमवती अमावस्या के उपाय, राशिनुसार ज्योतिषीय उपाय

कर्क राशि
निर्धन को जूते-चप्पल का दान करें। छोटी बालिका को कपड़ों का दान करें। किसी गरीब महिला को अपनी पत्नी या माता से जलेबी का दान करवाएं।

सिंह राशि
लाल वस्त्र पहनें। घर की स्त्री को भी लाल वस्त्र पहनाने के लिए बोलें और सपरिवार निर्धन को फलों का दान करें।

कन्या राशि
स्वयं हरे वस्त्र पहनें। पीपल पर दूध चढ़ाएं, पत्नी सहित पितरों के लिए धूप-दीप करें। छोटे बच्चों को फल का दान करें।

तुला राशि
सफेद कपड़े पहनें और अपने घर में बैठाकर ब्राह्मण को भोजन करवाएं। घर की स्त्री को वस्त्रों का दान करें और अपनी बहनों को कोई सोने या चांदी के आभूषण दान करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,somavati amavasya,astrology measures of somavati amavasya,measures according to zodiac sign ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, सोमवती अमावस्या, सोमवती अमावस्या के उपाय, राशिनुसार ज्योतिषीय उपाय

वृश्चिक राशि
लाल कपड़े धारण करें। गेहूं और गुड का दान किसी ब्राह्मण को करें। निर्धन बच्चे को दूध का दान करें। बच्चों को मिठाई खिलाएं।

धनु राशि
पीले वस्त्र पहनें। अरहर की दाल ब्राह्मण को दान में दे। बेसन की मिठाई छोटे बच्चों को खिलाएं। निर्धन को काले चने का दान करें।

मकर राशि
नीले कपड़े पहनें और किसी निर्धन को तेल का दान करें। मरीजों को दवाइयां दान करें। खाने में तली हुई चीजें अवश्य शामिल करें। पीपल की पूजा करें।

कुंभ राशि
काले या गहरे रंग के कपड़े पहनें। खाने में तेल से बनी चीजें शामिल करें। निर्धन को तेल, नमक और राई का दान करें। बच्चों को समाेसे-कचौरी खिलाएं।

मीन राशि
पीले कपड़े पहनें। बेसन से बनी मिठाई का दान करें। दंत रोग के पीड़ित को दवाई का दान करें। पत्नी को स्वर्ण आभूषण दिलवाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com