सोते समय कभी ना रखे इन चीजों को अपने पास, बढती है जीवन में नकारात्मकता
By: Ankur Wed, 08 May 2019 1:52:59
व्यक्ति के जीवन में वास्तु का बड़ा महत्व माना जाता हैं और वास्तु में ऐसी कई चीजें बताई गई हैं जो जीवन में नकारात्मकता लेकर आती हैं और विपदाओं का कारण बनती हैं। इसलिए आज हम वास्तु में बताई गई उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सोते समय अपने सिरहाने रखने से नकारात्मकता का पभाव बढ़ने लगता हैं और जीवन में परेशानियों का आगमन होने लगता हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में और उनसे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में।
* किसी प्रकार का कोई तेल अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
* सोते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिस्तर के ठीक सामने कोई आईना न लगा हो। इस दोष के कारण रोग उत्पन्न होता है और पति-पत्नी के बीच में कलह बनी रहती है।
* रात को सोते समय पर्स सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को हमेशा पैसों से सम्बंधित चिंता सताती रहती हैं।
* सोते समय कभी भी पानी के पात्र को अपने सिर की तरफ रखकर न सोयें। इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है।
* सोने से पहले जूते-चप्पल कभी भी बिस्तर के नीचे या सिरहाने की तरफ न उतारें। इससे निगेटिव एनर्जी आती है।
* मोबाइल, लैपटॉप आदि अपने बिस्तर पर रखकर न सोयें। ये चीजें राहु से संबंधित होती है। इससे राहुदोष उत्पन्न होता है।