पौधे लाएँगे आपके जीवन में खुशियों की बहार, राशिनुसार जानें कौनसा रहेगा आपके लिए शुभ

By: Ankur Tue, 07 May 2019 1:03:22

पौधे लाएँगे आपके जीवन में खुशियों की बहार, राशिनुसार जानें कौनसा रहेगा आपके लिए शुभ

प्रकृति हमें जीवन में बहुत कुछ देती हैं और ऐसे में प्रकृति का सम्मान जरूर किया जाना चाहिए। ज्योतिष में प्रकृति की पूजा की जाती है, खासतौर से पौधों की जो हमें फल-फूल और कई आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि पौधे आपके जीवन में खुशियों कि बहार ला सकते हैं और आपके जीवन को संवार सकते हैं। आज हम आपको राशिनुसार उन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए शुभ रहेंगे। तो आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।

* मेष : घर में आंवला, गुलार का पौधा लगाने से बरकत और समृद्धि आती हैं।

* वृषभ : घर में जामुन और गुलार का पौधे लगाने से घर की आर्थिक हालत में सुधार आता है।

* मिथुन : इस राशि वालों के लिए बांस के पौधे को शुभ माना जाता है।

* कर्क : इस राशि वालों को बगीचे में तुलसी के साथ-साथ औषधीय पौधे भी लगाये जाते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,plants according to the zodiac sign,good luck plants ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिनुसार पौधे, शुभ पौधे

* सिंह : पीले फूल वाले पौधे या बरगद का पेड़ लाभदायी होता है।

* कन्या : इस राशि वालों को रीठा का पौधा लगाना सही रहता है।

* तुला : घर में बेल और रीठा के पौधे से बरकत रहती है।

* वृश्चिक : इस राशि वालों को खैर के पेड़ की जड़ लगाकर, उसकी पूजा करनी चाहिए।

* धनु : धनु राशि वालों के लिए पिपल ही धन देने वाला पेड़ होता है।

* मकर : इस राशि वालों को शमि के पौधे या मोलश्री पौधे की पूजा करें।

* कुंभ : शनिवार को शमि के पौधे की पूजा करें यह शुभ रहता हैं।

* मीन : इस राशि के लोग पीले चंदन की लकड़ी अपने पैसे रखने के स्थान पर रखें तो पैसो का लाभ हमेशा बना रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com