Mahavir Jayanti 2020 : भगवान महावीर स्वामी की आरती के साथ करें पूजन
By: Ankur Mundra Sat, 04 Apr 2020 07:25:18
आने वाली 6 अप्रैल, 2020 को चैत्र शुक्ल त्रयोदशी हैं जो कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के रूप में मनाई जाती हैं। इस दिन मंदिरों में महावीर स्वामी की पूजा की जाती हैं और रथ यात्रा भी निकली जाती हैं। हांलाकि अभी लॉकडाउन हैं जिसके चलते घर पर ही महावीर स्वामी का पूजन किया जाना चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए भगवान महावीर स्वामी की आरती लेकर आए हैं।तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
आरती महावीर स्वामी की
जय महावीर प्रभो, स्वामी जय महावीर प्रभो।
कुंडलपुर अवतारी, त्रिशलानंद विभो॥ ॥ ॐ जय.....॥
सिद्धारथ घर जन्मे, वैभव था भारी, स्वामी वैभव था भारी।
बाल ब्रह्मचारी व्रत पाल्यौ तपधारी ॥ ॐ जय.....॥
आतम ज्ञान विरागी, सम दृष्टि धारी।
माया मोह विनाशक, ज्ञान ज्योति जारी ॥ ॐ जय.....॥
जग में पाठ अहिंसा, आपहि विस्तार्यो।
हिंसा पाप मिटाकर, सुधर्म परिचार्यो ॥ ॐ जय.....॥
इह विधि चांदनपुर में अतिशय दरशायौ।
ग्वाल मनोरथ पूर्यो दूध गाय पायौ ॥ ॐ जय.....॥
प्राणदान मन्त्री को तुमने प्रभु दीना।
मन्दिर तीन शिखर का, निर्मित है कीना ॥ ॐ जय.....॥
जयपुर नृप भी तेरे, अतिशय के सेवी।
एक ग्राम तिन दीनों, सेवा हित यह भी ॥ ॐ जय.....॥
जो कोई तेरे दर पर, इच्छा कर आवै।
होय मनोरथ पूरण, संकट मिट जावै ॥ ॐ जय.....॥
निशि दिन प्रभु मंदिर में, जगमग ज्योति जरै।
हरि प्रसाद चरणों में, आनंद मोद भरै ॥ ॐ जय.....॥