9 अक्टूबर राशिफल: धनु राशि वालों पर आर्थिक दबाव ज्यादा बना रहेगा, खान-पान में बरते सावधानी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 09 Oct 2019 01:38:27
धनु (Sagittarius) वालों को साझा भाव से काम करने में लाभ होगा। आर्थिक दबाव ज्यादा बना रहेगा, आप इस कारण से अपनी शर्तों में छूट देने को तैयार हो जाएंगे। आवश्यक नहीं कि आज आपको किसी भी प्रकार का लाभ हो परंतु काम-काज में आपका कौशल बढ़ेगा और उसकी प्रशंसा हो सकती है। दैनिक लाभ अवश्य बढ़ सकता है परंतु सकल लाभ के लिए आपको कोई समझौता करना पड़ सकता है।
दोपहर बाद राजी-नामे जैसी स्थितियां आ सकती है। खान-पान में बहुत अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। पेट के विकार या रक्त विकार कुछ दिनों तक परेशान रखेंगे। गृहस्थ जीवन में कोई अच्छी बात आ सकती है, यह आपके ऊपर है कि आप उनका लाभ उठाएं।