9 अक्टूबर राशिफल: मिथुन राशि वाले आज कोई नई शुरुआत न करे, समय अनुकूल नहीं
By: Priyanka Maheshwari Wed, 09 Oct 2019 01:32:58
मिथुन (Gemini) राशि वालों को आज किसी खास समाचार से आपके मन में भारी उत्साह आ जाएगा। अतिरिक्त खर्चा होगा परंतु उसे आप कर लेंगे। बाहरी यात्राएं रोक दें और घर बैठकर ही अपने काम को साधने की चेष्टा करें। आज कोई नई शुरुआत ना करें क्योंकि समय अनुकूल नहीं है। किसी भूमि या वाहन संबंधी कोई समस्या उभरकर सामने आएगी।
माता के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताए बनी रहेगी। दवाईयों पर खर्चा होगा। नौकरी या व्यवसाय के मामले में कोई साहसी फैसला कर चाहे तो कर लें, उसका लाभ आपको मिल सकता है। व्यवसाय में विरोधी लोगों से अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज हर मार्ग से धन कमाने की सोचेंगे क्योंकि यह नुकसान दे सकता है। आज बाहर की यात्रा टाल दें।